लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय ललित कला अकादमी, अलीगंज में दो दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित तिरंगा रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पूरे जोश व उमंग के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 50 से 60 युवा कलाकारों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में लखनऊ आर्ट कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत कई संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के योगदान और देशभक्ति पर आधारित सुंदर कलाकृतियाँ कैनवास पर उकेरीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भृगु सिंह, उपनिदेशक, भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (GSI), ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है।
कलाकारों की पेंटिंग्स में देशभक्ति की भावना स्पष्ट झलकती है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय सचिव, ललित कला अकादमी, ने कहा, “कार्यक्रम में कलाकारों का उत्साह अद्वितीय था। उन्होंने हाथों में तिरंगा लिए नृत्य और गायन प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।” रैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पूरनिया चौराहा होते हुए अकादमी परिसर में समाप्त हुई।
कलाकारों ने आयोजन को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है और उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की जानकारी मिलती है। सभी ने हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : एनसीसी कैडेटों ने सीखा नेतृत्व, सेवा और देशभक्ति का पाठ