टाईब्रेक में मारी बाज़ी, संयम श्रीवास्तव बने चैंपियन

0
36

लखनऊ। संयम श्रीवास्तव ने 44वां शिवानी कप स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दूसरी ओर आयु वर्ग के मुकाबलों में अभिनव कीर्ति वर्मन, लक्ष्य निगम व विवस्त सक्सेना चैंपियन बने।

44वां शिवानी कप स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में छठें व अंतिम राउंड के बाद संयम के साथ रवि शंकर, अभिजय भटनागर व आशीष प्रताप सिंह ने समान 6 अंक हासिल किए।

हालांकि टाईब्रेकर स्कोर में बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा संयम को मिला और वह चैंपियन बने। वहीं रवि, अभिजय व आशीष क्रमश: दूसरे से चौथे स्थान पर रहे। रोहन पांडेय को 5.5 अंक के साथ पांचवां स्थान मिला। अंडर-16 आयु वर्ग में अभिनव कीर्ति वर्मन ने 6 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

आरव गुप्ता 5 अंक के साथ दूसरे व अंशुमान गुप्ता 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 आयु वर्ग में लक्ष्य निगम व अथर्व साहू के समान 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते लक्ष्य पहले व अथर्व दूसरे स्थान पर रहे। अद्मय शाही को 4.5 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

अंडर-9 आयु वर्ग में विवस्त सक्सेना 5 अंक के साथ पहले, कुंवर प्रताप सिंह 4 अंक के साथ दूसरे व लक्ष्य गुप्ता 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : 44वां शिवानी कप स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 15 अगस्त को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here