35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में हर्षोल्लास से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

0
36

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के शुभ अवसर पर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर भव्य एवं भक्तिमय श्री कृष्ण जन्मोत्सव सांस्कृतिक संध्या-2025 का आयोजन कराया गया, जिसके मुख्य अतिथि राजीव कृष्ण (आईपीएस) पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.रामकृष्ण स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी यूपी द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक यूपी का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमित कुमार, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पर्यवेक्षण में कराया गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी-2024 के भव्य एवं भक्तिमय श्री कृष्ण जन्मोत्सव सांस्कृतिक संध्या-2025 के आयोजन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम श्री गणेश वंदना पुलिस मार्डन स्कूल गोमती नगर लखनऊ की छात्रा छवि चौधरी एवम् टीम द्वारा प्रस्तुत किये जाने के पश्चात सांस्कृतिक विभाग की टीम,

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम, पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर तथा वाहिनी परिसर के बच्चों के द्वारा व्यक्तिगत / सामूहिक मनमोहक भक्तिमय नृत्य का भव्य प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं वाहिनी परिसर के परिवारीजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर विनोद कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक, के.सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात लखनऊ, सुवेंद्र कुमार भगत अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा, नवीन अरोड़ा अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, डॉ.प्रीतिंदर सिंह पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन लखनऊ,

बब्लू कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ, किरीट राठोड़ पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ, सुबोध कुमार जायसवाल उपसेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, कृष्ण कांत शुक्ला स्टाफ अफसर पीएसी मुख्यालय, रणजीत यादव सैन्य सहायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कृष्ण चरित्र और रश्मिरथी वाचन से बच्चों ने लिया जीवन मूल्यों का पाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here