लखनऊ। इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के सोमवार को खेले गए मुकाबले में काशी रुद्राक्ष ने गोरखपुर लायंस पर 50 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच के हीरो बने ऑलराउंडर शिवम मावी, जिन्होंने पहले बल्ले से विस्फोटक अर्धशतक जमाया और फिर गेंदबाजी में तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्राक्ष की हालत शुरुआती ओवरों में बेहद खराब रही। 14वें ओवर तक टीम 7 विकेट पर 89 रन ही जोड़ पाई थी। ऐसे में क्रीज पर आए मावी और शिवा सिंह ने खेल का पूरा रुख बदल दिया।
21 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेलने वाले मावी ने छह छक्के जड़े, वहीं शिवा सिंह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।
मैच का सबसे धमाकेदार पल 18वें ओवर में देखने को मिला, जब गोरखपुर के गेंदबाज शिवम शर्मा पर दोनों ने मिलकर 31 रन ठोक डाले। इस ओवर में शिवा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के उड़ाए, जबकि मावी ने अगली दो गेंदों को भी स्टैंड्स के पार भेजा। नतीजा यह रहा कि काशी रुद्राक्ष ने 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत लड़खड़ाई। टीम ने 45 रन तक आधी बाज़ी गंवा दी। हालांकि कप्तान अक्षदीप नाथ (34 रन) और प्रिंस यादव (49 रन, 29 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने पारी को सँभालने की कोशिश की, मगर मावी और अटल बिहारी की धारदार गेंदबाजी ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं। अटल बिहारी ने भी तीन विकेट झटके।
आख़िरकार गोरखपुर की पूरी टीम 19.1 ओवर में 129 रन पर सिमट गई और काशी रुद्राक्ष ने 50 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत में शिवम मावी का जलवा दोनों मोर्चों पर छाया रहा—19 गेंदों में अर्धशतक और गेंदबाजी में तीन विकेट। दर्शकों ने भी उनके हर शॉट और विकेट पर जमकर तालियां बजाईं।
ये भी पढ़ें : माधव कौशिक का तूफान, मेरठ मावरिक्स ने कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रन से रौंदा