लखनऊ। बीए, बीएससी, बीकाम, एलएलबी (पंचवर्षीय), बीबीए एवं बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों ने अपनी फीस महाविद्यालय में जमा कर दी है।
उनकी काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम से शिया पीजी कॉलेज के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in 22 से 28 अगस्त के मध्य होगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रवेश समन्वय प्रोएमएम अबु तैय्यब ने बताया कि अभ्यर्थी निम्न प्रकार से अपनी काउंसिलिंग कर सकते हैं:-
ये भी पढ़ें : बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश : शिया कॉलेज ने जारी की मेरिट लिस्ट
- सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर स्टूडेन्ट लाॅगिन आप्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर व जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थियों को 03 विषयों का चयन करना होगा, जिसमें दो मेजर विषय होंगे व एक माइनर विषय होगा।
- अभ्यर्थियों को विषय चयन करने के पश्चात अपनी फाइनल रसीद 3 कार्यदिवस के उपरान्त स्टूडेंट लॉगिन आप्शन से डाउनलोड करना होगा और उसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा।