PKL 12: नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेंगे यूपी योद्धाज़, सुमित होंगे कप्तान

0
118

लखनऊ। प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 का बिगुल बज चुका है और इस सीजन के लिए यूपी योद्धाज़ टीम पूरे जोश के साथ तैयार है। टीम 30 अगस्त को विशाखापट्टनम में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।

यूपी योद्धाज़ पिछले पिछले छह सीज़न में पाँच बार शीर्ष चार में जगह बना चुकी है और प्लेऑफ़ का टिकट हासिल कर चुकी है।

जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली टीम पिछले सीज़न में 22 मैचों में 79 अंकों के साथ लीग तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले सीजन में टीम एलिमिनेटर में जीत गई थी लेकिन सेमीफाइनल में हार गई थी। हालांकि टीम इस बार नये कप्तान व नई जर्सी के साथ खिताब के लिए हुंकार भर रही है।

30 अगस्त को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

वैसे पिछले 6 सीजन में टीम ने लीग चरण में लगातार संघर्ष किया लेकिन उम्मीदें आख़िरी पलों में टूट गईं। इस बार टीम ने उसी अनुभव से सीख लेते हुए स्क्वाड को और मज़बूत बनाया है ताकि सीज़न 12 में बेहतर नतीजे हासिल किए जा सकें। इस दिशा में अहम पहल करते हुए यूपी योद्धाज़ ने गुरुवार को लखनऊ में अपनी नई जर्सी लॉन्च की।

इस जर्सी में जीएमआर स्पोर्ट्स के सिग्नेचर नीले और लाल रंगों का इस्तेमाल है, साथ ही तीर-प्रेरित डिज़ाइन सटीकता, एकाग्रता और अजेय गति का प्रतीक है। इसका हर पहलू टीम की दृढ़ सोच और विजयी मानसिकता को दर्शाता है।

इस तरह टीम ने एक बार फिर जीएमआर स्पोर्ट्स की व्यापक फिलॉसफी टैलेंट को तराशना, युवाओं को बढ़ावा देना और दीर्घकालिक उत्कृष्टता के दृष्टिकोण के साथ टीमों का विकास करने को दोहराया है। इसी सोच की झलक नए कप्तान सुमित सांगवान और उपकप्तान अशु सिंह की नियुक्ति से मिली हैं।

कप्तान सुमित – भरोसे को मज़बूत प्रदर्शन से साबित करूँगा

यूपी योद्धाज़ के नए कप्तान और स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान ने कहा कि यूपी योद्धाज़ की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम ने भरोसा जताया है और मैं इसे मज़बूत प्रदर्शन से साबित करुंगा। हमारे पास एकजुट और फाइटर ग्रुप है, जो फैंस को यादगार सीज़न देगा।

सुमित सांगवान और टीम के उपकप्तान आशु सिंह डिफेंडर पोजीशन पर खेलते है। दोनों ने अपने शुरुआत सीज़न 7 में यूपी योद्धाज़ के साथ नवोदित प्लेयर्स के रूप में सफर शुरू किया था। दोनों से ही उम्मीद की जा सकती है कि ये दोनों इस सीजन टीम के डिफेंस को और मजबूती देंगे।

सुमित सांगवान अपनी चुस्ती, समय की सटीक पकड़ और रणनीतिक समझ के लिए जाने जाते हैं। पिछले कई सीज़नों में लीग के शीर्ष डिफेंडर्स में लगातार शामिल रहे सुमित इस सीजन कप्तान के रुप में नई शुरुआत करेंगे।

वहीं मुख्य रूप से कवर डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले आशु सिंह ने अपनी लगातार मेहनत, निस्वार्थ खेल और दबाव में संयम बनाए रखने की क्षमता से प्रभावित किया है।

अनुभव और युवा जोश का संतुलित स्क्वाड : कोच जसवीर

यूपी योद्धाज़ के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि हमने ऐसी टीम बनाई है जिसमे अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन है। सीनियर खिलाड़ी दिशा देंगे, जबकि युवा खिलाड़ी निर्भीक होकर खेल दिखाएँगे। हम बेहतरीन तैयारी कर रहे है और इस सीज़न में दमदार प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। टीम के सहायक कोच उपेंद्र मलिक होंगे।

जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा कि हम हर सीज़न नए हीरो गढ़ने का लक्ष्य लेकर चलते हैं। यूपी योद्धा सिर्फ़ टीम नहीं, बल्कि युवाओं को मौका देने और लंबे विज़न के साथ खेल को आगे बढ़ाने का मंच है।

हम नए सीज़न में उसी सकारात्मक सोच और अटूट प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। कोर बरकरार, नई साइनिंग्स और युवा योद्धाज़ से नई ऊर्जा बात अगर टीम के ढ़ाचे की करें तो टीम ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन कर कोर स्ट्रक्चर मजबूत है। इसके साथ ही नीलामी से कुछ अहम साइनिंग्स से टीम को और भी सशक्त बनाया गया है।

वहीं युवा योद्धाज़ अकादमी से छह खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया है। यह यूपी योद्धा के उस विज़न को दिखाता है जो भविष्य के सितारों को तराशने पर केंद्रित है।

अकादमी से निकले भविष्य के सितारे

यह अकादमी अत्याधुनिक सुविधा विश्वस्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां न सिर्फ़ एलीट एथलीट्स तैयार होते है बल्कि उत्तर प्रदेश भर से कबड्डी के उभरते टैलेंट को तराशकर आगे बढ़ाया जाता है।

यूपी योद्धाज़ टीम लाइन-अप

रेडर्स: गुमान सिंह, डोंग ग्योन ली, प्रणय राणे, भवानी राजपूत, सुरेंद्र गिल, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार,जतिन सिंह, डिफेंडर्स: मोहम्मदरेज़ा कबूद्राहांगी, महेंद्र सिंह, रोनक नैन, सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उप-कप्तान), सहूल कुमार, हितेश कादियान, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन मणिपाल।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12: डिफेंस के दो धुरंधर अब संभालेंगे यूपी योद्धाज़ की कमान

ये भी पढ़े : पीकेएल 12 : नीला-लाल जोश, यूपी योद्धाज़ ने पेश की दमदार नई जर्सी

ये भी पढ़ें : PKL सीज़न 12: खिताब की नई जंग के लिए तैयार पुणेरी पलटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here