“आर्यभट्ट से गगनयान” थीम, इसरो-सीडीआरआई ने मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

0
168

लखनऊ: इसरो ट्रेकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) ने सीएसआईआर-केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई), लखनऊ के सहयोग से गुरुवाीर को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 मनाया।

इस वर्ष का विषय था “आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक।” इस अवसर पर प्रख्यात वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, छात्रों और गणमान्य अतिथियों ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा की उपलब्धियों का उत्सव मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आसिफ़ सिद्दीकी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

वैज्ञानिकों और छात्रों ने मनाया भारत की अंतरिक्ष यात्रा का उत्सव

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टीएस. गणेश, उपनिदेशक, आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

विशिष्ट अतिथियों में जयशंकर श्रीवास्तव, सह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, डॉ. समन हबीब, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीडीआरआई, तथा रूपा एमवी, समूह निदेशक, आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु सम्मिलित हुए।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और वैश्विक अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत की बढ़ती भूमिका की सराहना की।

30 से अधिक स्कूलों के 500 छात्र पहुंचे, मॉडल प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया आकर्षण

रूपा एम.वी. जो कि चंद्रयान-3 की परियोजना निदेशकों में से एक रही हैं, ने “चंद्रयान-3 की सफलता की झलकियाँ” विषय पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि टी.एस. गणेश ने राष्ट्रपति संबोधन एवं विशेष व्याख्यान दिया और भारत की अंतरिक्ष यात्रा, चंद्रयान की उपलब्धियों तथा गगनयान जैसी महत्वाकांक्षी भविष्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी छात्रों के साथ विशेष संवाद सत्र रहा। इस सत्र में मुख्य अतिथि टी.एस. गणेश, डॉ. समन हबीब तथा रूपा एम.वी. ने उत्सुक छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

गणमान्य अतिथियों ने चंद्रयान-3, गगनयान, अंतरिक्ष विज्ञान में करियर के अवसरों और जिज्ञासा-आधारित अनुसंधान के महत्व से जुड़े प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया और युवा प्रतिभागियों को सीमाओं से परे सोचने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

छात्रों की मॉडल प्रदर्शनी ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनकी रचनात्मकता और नवीन सोच को प्रदर्शित किया। दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आधारित फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ अंतरिक्ष प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,

जिसने भाग लेने वाले स्कूली बच्चों में अपार उत्साह पैदा किया। दिन का समापन एक समापन समारोह और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

इसके अतिरिक्त छात्र मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान में अपनी रचनात्मकता और नवोन्मेषी सोच का प्रदर्शन किया। दोपहर बाद के सत्र में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आधारित फिल्म प्रदर्शन, अंतरिक्ष क्विज़ और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये भी पढ़े : विज्ञान व सृजन का महासंगम: लखनऊ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 21 अगस्त को

अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गणमान्य अतिथियों ने व्यक्त किया कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस केवल बीते हुए गौरवशाली कार्यों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने, नवाचार करने और भारत की नई अंतरिक्ष यात्राओं में योगदान देने के लिए प्रेरित करने का भी अवसर है।

विज्ञान (शिल्प/मॉडल निर्माण) प्रतियोगिता – विजेता
  • प्रथम पुरस्कार टीएचएस इंटरनेशनल स्कूल ब्लूटूथ नियंत्रित लेजर डिफेंस सिस्टम देवांश सिंह (कक्षा 8वीं), आराध्या पाठक ( कक्षा 8वीं), सारू जोशी (कक्षा 8ए)
  • द्वितीय पुरस्कार एसआर ग्लोबल स्कूल, बीकेटी, लखनऊ चंद्रयान-3 (रॉकेट लॉन्चर कॉन्सेप्ट) प्रखर सिंह (कक्षा बारहवीं), प्रियांशी सिंह (कक्षा बारहवीं)
  • तृतीय पुरस्कार सीएमएस-आईडीए, शाखा कानपुर रोड, लखनऊ मिनी मार्स रोवर आराध्या सिंह (कक्षा 9), गौरांग दुबे (कक्षा 11)
  • चतुर्थ पुरस्कार पीएम श्री केवी, गोमतीनगर, लखनऊ पीजोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर ऐश्वर्य सिंह (कक्षा बारहवीं-ए), शौर्य पाल (कक्षा बारहवीं-बी), सक्षम पांडे (कक्षा बारहवीं-ए)
  • पंचम पुरस्कार जीआईसी नारीही चंद्रयान-3 लैंडर रोवर सूर्यांशी भार्गव, निशु साहू एवं कोमल अवस्थी (कक्षा बारहवीं)
प्रश्नोत्तरी विजेता
  • प्रथम पुरस्कार सीएमएस अलीगंज – 1 ऋषिति सिंह, अभय गुप्ता और अर्णव के. सिंह
  • द्वितीय पुरस्कार सिटी मोंटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड आदर्श कनौजिया, ऋषि कुमार पाल और सूर्यांशु वैश्य
  • तृतीय पुरस्कार मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज गौरी तिवारी, ज्योतिका मिनचा, और काशिया टंडन
चित्रकला प्रतियोगिता विजेता
  • तृषा पारीख, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ कक्षा 12
  • महक कुल्हारा, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ कक्षा 12
  • अर्वा निगम, इंडस वैली पब्लिक स्कूल, लखनऊ कक्षा 11
  • स्तुति साहू, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड, लखनऊ कक्षा 11
  • शुभित सिंह, पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज, लखनऊ कक्षा 11
  • अथर्व गिरी, सीएमएस अलीगंज, लखनऊ कक्षा 8
  • असीस मल्होत्रा, जी.एच.एस खंतारी कक्षा 9
  • शिवानी, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ कक्षा 10
  • शिवा यादव, सीएमएस स्टेशन रोड, लखनऊ कक्षा 9
  • तनिष्का, सीएमएस राजाजीपुरम, लखनऊ कक्षा 10

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here