दिव्य आशीष योग संस्थान ने दिया करो योग रहो निरोग का संदेश

0
191

लखनऊ। दिव्य आशीष योग संस्थान लखनऊ द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस पर एक कदम अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में मानवता के लिए योग थीम का पालन करते हुए लखनऊ के कई स्थानों सहित मुरादाबाद, प्रयागराज, बाराबंकी आदि जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं योग जागरूकता अभियान आयोजित हुआ।

इसमें स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से हम कैसे बचें इसी कड़ी में राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के महत्व को भी बताया गया, जिसमें सभी वर्ग के योग एवं देश प्रेमियों ने बहुत ही सहजता के साथ योग, सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं साथ में सर्वसम्मान के साथ राष्ट्रगान किया।

इसके साथ अपने जीवन में प्रतिदिन योग एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संकल्प लिया इसी कड़ी में संस्थान मानवता के लिए योग थीम का पालन करते हुए प्रत्येक बुधवार नि:शुल्क 101 सूर्य नमस्कार अभ्यास का आयोजन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करता चला आ रहा है जिसमें सभी वर्ग के लोग स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : अमृतकाल में देश भक्ति की उमंग, अध्यात्म को जागृत करने के लिए पीएम को नमन

इसी कड़ी में  बुधवार को मुन्नी देवी वाल्मीकि पार्क लखनऊ में 31वां बुधवार का अभ्यास हुआ। इस अवसर पर दिव्य आशीष योग संस्थान के सभी प्रमुख सदस्य जैसे अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष शिवम वर्मा,  प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा खरे, कोषाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार, महिला विकास एवं संगठन मंत्री श्रीमती सविता चौधरी, एडवोकेट विवेक कुमार पांडे, मोहम्मद उमर, ललिता यादव, कृतिका एवं नेहा आदि शामिल रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here