लखनऊ : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के मुकाबले में शुक्रवार को गेंद और बल्ले का जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।
अंततः मैन ऑफ द मैच बने नमन तिवारी की शानदार गेंदबाज़ी (4/22) ने मैच का रुख मोड़ दिया और नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
कानपुर सुपरस्टार्स की लगातार चौथी हार, 4 विकेट से गंवाया मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती तीन ओवरों में ही टीम अपने शीर्ष बल्लेबाज़ों से महरूम हो गई। कप्तान समीर रिज़वी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे तो ओपनर शौर्य सिंह और आदर्श सिंह भी टिक नहीं पाए।
कानपुर की बल्लेबाज़ी रही निराशाजनक

27 रन के भीतर चार विकेट गंवाने के बाद कानपुर का संघर्ष साफ़ झलक रहा था। हालांकि, फ़ैज़ अहमद (46 रन, 32 गेंद) और बॉबी यादव (29 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक अंदाज़ में कुछ समय तक पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के आउट होते ही पूरी टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई।
नोएडा के गेंदबाज़ों ने इस दौरान कसा हुआ खेल दिखाया। नमन तिवारी ने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि कुनाल त्यागी ने केवल 9 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।
जीत के बावजूद नोएडा को करनी पड़ी मशक्कत
111 रनों का लक्ष्य मामूली लग रहा था, लेकिन कानपुर के गेंदबाज़ों ने मैच को रोमांचक बना दिया। नोएडा के सलामी बल्लेबाज़ अनीवेश चौधरी और दूसरे ओपनर ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन अकीब और राहुल शर्मा ने दोनों को आउट कर मुकाबले को संतुलन पर ला दिया।
इसके बाद राहुल राजपाल (21) और रवि सिंह (15) ने कुछ अहम रन जोड़े, मगर विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। राहुल शर्मा (3/12) और शुभम मिश्रा (2/21) ने गेंदबाज़ी से नोएडा पर लगातार दबाव बनाए रखा।
मैच उस समय दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया जब नोएडा को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए तेज़ रन चाहिए थे। इसी बीच कर्ण शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और एक लंबा छक्का जड़कर मैच का नतीजा पक्का कर दिया। नोएडा ने 18.4 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
कानपुर की लगातार चौथी हार
कानपुर सुपरस्टार्स के लिए यह लगातार चौथी हार रही। बल्लेबाज़ी में उनका फ्लॉप शो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है। कप्तान समीर रिज़वी सहित शीर्ष क्रम का फेल होना टीम पर भारी पड़ा।
वहीं नोएडा किंग्स ने इस जीत से अंकतालिका में अपनी स्थिति मज़बूत की है और टूर्नामेंट में उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। नमन तिवारी की घातक गेंदबाज़ी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि उनके शानदार प्रदर्शन ने इस सीज़न में उन्हें खतरनाक गेंदबाज़ के रूप में भी स्थापित कर दिया है।
ये भी पढ़ें : काशी रुद्रास की धमाकेदार जीत, कार्तिक-शिवा की गेंदबाज़ी ने नोएडा किंग्स को रौंदा