लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप की बुधवार को शुरुआत हो गयी। इस चैंपियनशिप में पहली बार देश की सभी 39 टीमें भाग ले रही है। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।
सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप की हुई शुरुआत
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि चैंपियनशिप में रिकॉर्ड टीमें भाग ले रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के के सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद, समर्थन और प्रोत्साहन देने का वादा किया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता जूडोका विजय कुमार यादव ने सम्मानित किया और उनको आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन महेश कुमार गुप्ता (आईएएस, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव) ने किया। मुनव्वर अंजार (आयोजन सचिव व सीईओ यूपी जूडो एसोसिएशन) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़े : सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, टीमों ने किया अभ्यास