जेल मंत्री की ताकीद, जेल मैनुअल के बदलाव सभी जेलों में हो लागू 

0
208

लखनऊ। जेल मैनुअल में किये गये बदलावों को सभी जेल अधीक्षक व जेलर अपने-अपने जेलों में लागू करें एवं रक्षाबंधन व अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन को और बेहतर तरीके से सम्पन्न करायें। यह बातें बुधवार को जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान कही।

जेल मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सभी जेल अधीक्षकों से किया संवाद

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार एवं आजादी का अमृत महोत्सव भव्य तरीके से सभी जेलों में मनाया गया, इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। रक्षाबंधन पर 70 हजार से अधिक बहनों ने राखी बांधी। यह प्रशंसनीय है। प्रजापति ने सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिये कि कृष्ण जन्माष्टमी को बेहतर तरीके से एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनायें।

ये भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 138 बंदियों को जेल से मिली रिहाई

जेल में ही भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए यह त्योहार जेल विभाग के लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि जेलों में निरुद्ध कैदियों जिनकी जमानत हो चुकी है मगर अर्थदण्ड न भर पाने के कारण जेलों में रहने को बाध्य हैं।

इसके लिए एनजीओ के माध्यम से उनको मदद करने का प्रयास करें।  उन्होंने कहा कि जिन कैदियों की पैरवी करने वाला बाहर कोई नहीं है, उनके लिए जेल प्रशासन क्या कर सकता है, इस पर विचार मंथन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here