यूपी एनसीसी निदेशालय उपविजेता, कैडेट निकिता ने दिलाया स्वर्ण

0
101

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के कैडेटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोल्हापुर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-निदेशालय खेल शूटिंग चैंपियनशिप में कुल मिलाकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। इन कैडेटों ने एक स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किए।

कोल्हापुर में यूपी एनसीसी के कैडेट, जीते 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य

इस प्रतियोगिता में देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों की टीमें शामिल हुईं। लड़के एवं लड़कियों ने मिलकर दो श्रेणियों (ओपन साइट रायफल और 50 मीटर पीप साइट रायफल) की आठ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

उत्तर प्रदेश के विजेता कैडेट्स इस प्रकार हैं:-

•कैडेट निकिता रानी, 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मेरठ ग्रुप – ओपन साइट रायफल श्रेणी में स्वर्ण पदक।
•कैडेट अदिति, 74 यूपी बटालियन एनसीसी, गाज़ियाबाद ग्रुप – 50 मीटर पीप साइट रायफल श्रेणी में रजत पदक।
•कैडेट मोहित, 12 यूपी बटालियन एनसीसी – 50 मीटर पीप साइट रायफल श्रेणी में रजत पदक।
•कैडेट आर्यन, 12 यूपी बटालियन एनसीसी – 50 मीटर पीप साइट रायफल श्रेणी में कांस्य पदक।

विजेताओं को अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश एनसीसी, मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कैडेटों को अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद, शूटिंग किट और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है।

निदेशालय द्वारा प्रदेश की 110 एनसीसी बटालियनों से सर्वश्रेष्ठ कैडेटों का चयन कर उन्हें एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, अलीगढ़ के अधीन योग्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में एक माह के कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजारा गया।

मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल कैडेटों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, उत्कृष्टता और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास कर रही है।

उत्तर प्रदेश के कैडेटों की यह शानदार सफलता न केवल पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह छात्र-छात्राओं को खेलों में भाग लेने और एनसीसी की गौरवशाली परंपराओं को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित करेगी।

ये भी पढ़ें : एनसीसी कैडेटों ने सीखा नेतृत्व, सेवा और देशभक्ति का पाठ

ये भी पढ़ें : अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाएगा स्कूबा डाइविंग कैंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here