कोलकाता : डिफेंडिंग चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू कर रही डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से मात दी और 134वें इंडियनऑयल डूरंड कप का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया।
आक्रामक फुटबॉल की इस यादगार रात में हाइलैंडर्स ने अपने विरोधियों को पूरी तरह पछाड़ दिया, जिसमें छह अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए। मोरक्कन स्टार अलाअद्दीन अजाराई ने तीन असिस्ट दिए और अंत में पेनल्टी से गोल कर शानदार प्रदर्शन किया।
डायमंड हार्बर का एकमात्र गोल 68वें मिनट में लुका माजसेन के नाम रहा, जो जोबी जस्टिन के हेडर से डिफलेक्शन के बाद आया। हाइलैंडर्स के कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने सेमीफ़ाइनल (शिलॉन्ग लाजोंग एफसी के खिलाफ) की जीत से अपनी टीम में दो बदलाव किए, थोंई सिंह और पर्थिब गोगोई को अग्रिम पंक्ति में अजाराई के साथ उतारा।
फाइनल में डायमंड हार्बर एफसी 6-1 से चित
कप्तान मिगुएल ज़ाबाको ने अशीर अख़्तर, रिडीम त्लांग और बुआंथांगलुन सामटे के साथ डिफेंस की कमान संभाली, जबकि गुरमीत गोलपोस्ट पर रहे। मिडफ़ील्ड में एंडी गायतान और चेमा नुनेज़ ने मयक्कनन के साथ मिलकर भरोसेमंद 4-3-3 प्रणाली बनाए रखी।
दूसरी ओर, किबु विकुना ने अपनी डायमंड हार्बर टीम को इसी आकार में उतारा। कप्तान जोबी जस्टिन और गिरीक महेश खोसला ने स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन का समर्थन किया। डिफेंस में स्पेनिश खिलाड़ी मिकेल कोर्ताज़ार और सैरुआटकिमा की जोड़ी गोलकीपर मिर्शाद कुट्टप्पुन्ना के आगे खड़ी हुई।
लिआनसांगा, पॉल और सैमुअल ने मिडफ़ील्ड में संतुलन प्रदान किया, क्योंकि डेब्यू टीम अपनी सपनों की दौड़ को आगे बढ़ाना चाहती थी। फाइनल की शुरुआत तेज़ लेकिन रणनीतिक रही। नॉर्थईस्ट ने शुरुआती चार मिनटों में ही अजाराई और पर्थिब के प्रयासों से मिर्शाद को परखा।
डायमंड हार्बर ने भी 14वें मिनट में मौका बनाया जब जोबी के लंबे थ्रो पर कोर्ताज़ार के हेडर को लुका माजसेन नहीं जोड़ पाए। चार मिनट बाद, कोर्ताज़ार का हेडर जस्टिन के क्रॉस से थोड़ा बाहर चला गया।
20वें मिनट के बाद नए खिलाड़ी ज़्यादा आत्मविश्वास में दिखे, जिसमें जोबी ने 23वें मिनट में गुरमीत से शानदार बचाव करवाया और फिर साइड-नेटिंग पर शॉट मारा।
लेकिन पहला गोल डिफेंडिंग चैंपियन के नाम रहा। 28वें मिनट में सामटे का कट-बैक पर्थिब तक पहुँचा, जिसका शॉट मिर्शाद ने रोका, लेकिन ensuing कॉर्नर पर एंडी के क्रॉस को डिफेंस संभाल नहीं पाया। मयक्कनन के शॉट को मिर्शाद ने रोका, मगर रिबाउंड पर अशीर अख़्तर ने गेंद को गोल में डालकर 30वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी।
39वें मिनट में चेमा नुनेज़ ने अजाराई की बढ़िया सेट-अप पर आसान मौका गंवाया। डायमंड हार्बर ने 43वें मिनट में बराबरी का शानदार अवसर गंवाया, जब कोर्ताज़ार का हेडर बाहर चला गया। हाफ टाइम से ठीक पहले, पर्थिब गोगोई ने दाहिने पैर से बेहतरीन कर्लर मारकर स्कोर 2-0 कर दिया।
हाइलैंडर्स ने हाफ टाइम तक मैच पर मज़बूत पकड़ बना ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही वापसी की उम्मीदें टूट गईं। 50वें मिनट में अजाराई ने नुनेज़ के पास पर तेज़ी से बढ़ते हुए गेंद थोंई सिंह को दी, जिन्होंने आसान गोल कर बढ़त 3-0 कर दी।
63वें मिनट में लिआनसांगा के तेज़ शॉट को गुरमीत ने बचाया, लेकिन 68वें मिनट में जोबी जस्टिन के कॉर्नर पर उनका हेडर माजसेन के शरीर से टकराकर नेट में चला गया और स्कोर 3-1 हुआ।
इसके बाद डायमंड हार्बर ने कुछ मौके बनाए, लेकिन नॉर्थईस्ट ने तुरंत नियंत्रण वापस ले लिया। 81वें मिनट में सब्स्टीट्यूट जाइरो ने मिर्शाद के पंच को बॉक्स के बाहर से तेज़ शॉट में बदलकर गोल कर दिया और स्कोर 4-1 हुआ। 85वें मिनट में अजाराई ने बाएं फ्लैंक से लो क्रॉस दिया, जिस पर एंडी ने स्लाइडिंग शॉट मारकर गोल कर 5-1 कर दिया।
यह अजाराई का तीसरा असिस्ट था। इंजरी टाइम में अजाराई ने लंबी दूरी से शॉट मारा जो पोस्ट से टकराया। रिबाउंड पर वे सबसे पहले पहुँचे और सैरुआटकिमा के फाउल से पेनल्टी मिली। पेनल्टी पर उन्होंने गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया और अपनी शानदार व्यक्तिगत रात का समापन किया।
ये भी पढ़ें : नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड बनाम डायमंड हार्बर, फाइनल में अनुभव व जुनून की टक्कर
अंतिम सीटी के साथ ही हाइलैंडर्स की बेंच खुशी से झूम उठी। उन्होंने लगातार दूसरी बार डुरंड कप की ट्रॉफी उठाई, ऐसा करने वाली पहली टीम पिछले 25 वर्षों में बनी। यह जीत 1896 के बाद डुरंड कप फाइनल में सबसे बड़े अंतर से जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी थी।
व्यक्तिगत पुरस्कार
- नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने सभी व्यक्तिगत पुरस्कार अपने नाम किए।
- मोरक्कन फॉरवर्ड अलाअद्दीन अजाराई को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (गोल्डन बॉल) और सर्वाधिक गोल स्कोरर (गोल्डन बूट – 8 गोल) घोषित किया गया।
- गोलकीपर गुरमीत को शानदार प्रदर्शन और निर्णायक बचावों के लिए गोल्डन ग्लव मिला।
- नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी – 6 (अशीर अख़्तर 30’, पर्थिब 45+1’, थोंई सिंह 50’, जाइरो 81’, एंडी 85’, अजाराई 90+3’ [पेन])
- डायमंड हार्बर एफसी – 1 (लुका माजसेन 68’)