उत्तर क्षेत्र में प्रचार जोरों पर, डा.नीरज बोरा ने घर-घर जाकर मांगा समर्थन

0
252

लखनऊ। उत्तर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा ने रविवार को जानकीपुरम, अलीगंज, त्रिवेणी नगर एवं हरिश्चन्द्र वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर जनता से संवाद स्थापित किया।

डा.बोरा ने जनसंपर्क की शुरुआत जानकीपुरम के सहारा स्टेट कालोनी से की तथा स्थानीय लोगों से मिल कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने भी जानकीपुरम में क्षेत्र में डोर-टू-डोर संपर्क किया। भाजपा पार्षद तथा विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने छोटी-छोटी टोलियां बनाकर मतदाताओं के घर दस्तक दी।

जनसंपर्क अभियान के तहत डा.बोरा ने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, महामंत्री संजय तिवारी, वार्ड अध्यक्ष अतुल मिश्रा, आशुतोष सिंह, शरद चन्द्र मिश्रा, रामानुज तिवारी एवं क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़े : भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क

जानकीपुरम प्रथम में रानीखेरा चौराहे के पास स्थित तिकोनिया पार्क, दुर्गा पुजा पार्क, लाला लाजपत राय वार्ड स्थित महावीर इंटर कालेज तथा पलटन छावनी स्थित बाल निकुंज विद्यालय में डा. नीरज बोरा ने जनता से संवाद किए। इसी बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने फैजुल्लागंज के देवपुरम क्षेत्र में निजी अस्पताल का उद्घाटन भी किया।

वरिष्ठ नागरिकों ने दिया डा.नीरज बोरा को आशीर्वाद

त्रिवेणी नगर के एकतापुरम में वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में शामिल लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद दिया तथा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर संतोष जताया।

वहीं त्रिवेणी नगर के आदर्शपुरम में शरद श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी, पार्षद मुन्ना मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह सहित भारी संख्या में महिलाओं ने एक स्वर से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

व्यापारियों के बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी डा.बोरा

उत्तर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा रविवार को व्यापारियों के बीच पहुंचे। अलीगंज के गुलाब वाटिका में आयोजित बैठक में उन्होंने व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार तथा उसे लाभकारी बनाने के लिए लागू नीतियों पर चर्चा की।

बैठक में जागरुक व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक एरोन, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, मनोज मिश्रा, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, अजय वर्मा, अभिषेक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, डा. महिमा, डा. रुची सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यापारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here