जातिवाद के नाम पर बांटने वाले संगठनों से दूर रहें सनातनी

0
91

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के द्वितीय स्थापना दिवस के साथ आज यहां रायबली उमानाथ प्रेक्षाग्रह, भातखण्डे विवि, कैसरबाग में हुये राष्ट्रीय अधिवेशन में

सनातनियों की एकजुटता का आह्वान करते हुये कहा गया कि देश में जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद के नाम पर हिन्दू समाज को आपस में लड़ाने वाले विभिन्न राजनैतिक, गैर राजनैतिक संगठनों से बचने की जरूरत है।

संगठन के अधिवेशन की शुरूआत सद्गुरू कबीर साहेब वेदांग गुरूकुलम के बच्चों के द्वारा मं़त्रोच्चारण व गणेश वंदना के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित मौजूद साधु-संतों सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर की।

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा का स्थापना दिवस व अधिवेशन आयोजित

 

इस मौके पर अधिवेशन के दौरान वक्ताओं ने जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद के नाम पर सनातनियों को आपस में भिड़ाने, हिन्दु लड़कियों के धर्मान्तरण के बढ़ते मामलों आदि विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गयी,

और इन समस्याओं से निपटने के लिये सनातनियों को जागरूक करने के साथ उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये क्षेत्रीय स्तर पर हिन्दू धार्मिक स्थलों पर सनातन संस्कृति केन्द्र बनाने पर जोर दिया गया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सनातनियों की एकजुटता, सनातन के प्रति जागरूकता लाने और सनातनियों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिये आगामी गणेश चतुर्थी को पहले सनातन शक्ति केन्द्र की शुरूआत करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्रान्तिकारी वीर विनायक दामोदर सावरकर के हिन्दुत्व के रास्ते पर चलते हुये हिन्दू महासभा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज के दिये नारे जात-पात की करो विदाई, हिन्दू भाई-भाई नारे के साथ सनातनियों को एकजुट करने के लिये संगठन कई कार्यक्रमों की तैयारियां कर रहा है।

इस मौके पर संगठन संयोजक पंकज तिवारी ने अपने जोरदार सम्बोधन में कहा कि सनातन समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर देते हुये कहा कि सनातन समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को ही धर्मान्तरण के लिये ही निशाना बनाया जाता है,

इसलिये जरूरी है कि ऐसे सनातनी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।

इसके अलावा अधिवेशन में बाबा महादेव सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों को रखा। अधिवेशन में राष्ट्रीय प्रभारी गौरव वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला,

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता बाबा महादेव, लखनऊ मण्डल महिला प्रभारी अनीता तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, विधि सलाहकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अंकेश सिंह चौहान सहित कई प्रमुख मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा का अधिवेशन 25 अगस्त को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here