13 छात्रों ने साबित की अपनी योग्यता, स्मार्ट डेटा में हुआ चयन

0
178

लखनऊ: लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (LBSGOI) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्लेसमेंट रिकॉर्ड को साबित किया है।

संस्थान के 15 में से 13 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी एवं सर्विस सेक्टर की कंपनी स्मार्ट डेटा में हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान के विद्यार्थियों को वास्तविक कॉर्पोरेट दुनिया के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (LBSGOI) के छात्रों की बड़ी उपलब्धि

छात्रों की सफलता के लिए कॉलेज ने 6 माह का विशेष ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोग्राम आयोजित किया था, जिसे स्मार्ट डेटा और LBSGOI ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया।

इस प्रोग्राम में टेक्निकल ट्रेनिंग, कोडिंग प्रैक्टिस, एPTITUDE सत्र, कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरव्यू प्रिपरेशन शामिल थे। छात्रों को मॉक इंटरव्यू एवं वन-ऑन-वन मेंटरिंग भी दी गई जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा।

इस सफलता में संस्थान के फैकल्टी और प्लेसमेंट टीम की कड़ी मेहनत रही। विशेष मार्गदर्शन हिमांशु श्रीवास्तव (ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर) और मारूफ इब्राहिम (लीड कॉर्पोरेट रिलेशनशिप मैनेजर) द्वारा दिया गया।

वहीं अंशुल मिश्रा (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) ने कक्षा में सीखी गई शिक्षा को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

स्मार्ट डेटा में चयनित छात्र एवं छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:
विवेक नाथ तिवारी, लवकुश शुक्ला, चारु चंद्र मिश्रा, तान्या श्री, सौम्या उपाध्याय, संजना जायसवाल, सुमित सिंह, प्राची पाठक, सोन्या यादव, मुदिता श्रीवास्तव, विनय कुमार, अनुपम कुमार वर्मा और पूजा शर्मा।

समूह निदेशक कुमार सौम्य ने कहा:
“LBSGOI में हम छात्रों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं। यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत और हमारे फैकल्टी एवं प्लेसमेंट टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है।”

निदेशक डॉ. त्रिप्ती बर्थवाल ने कहा:
“स्मार्ट डेटा द्वारा हमारे छात्रों का चयन होना गर्व का क्षण है। यह साबित करता है कि सुनियोजित तैयारी और दृढ़ निश्चय से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। हम अपने छात्रों को करियर ग्रोथ के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करते रहेंगे।”

यह उपलब्धि LBSGOI की उस यात्रा का एक और मील का पत्थर है जिसमें वह युवा प्रतिभाओं को सफल प्रोफेशनल बनाने और उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड कायम रखने में लगातार आगे बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here