लखनऊ: कपूरथला क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर लाइन की ड्रिलिंग के चलते सीवर मैनहोल के अंदर तार गुजरने से 13 मीटर चौड़ी और लगभग 20 फीट गहरी सड़क धंस गई थी। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सुएज ने महज़ 10 दिन के भीतर दिन रात कार्य को पूर्ण कर क्षेत्रवासियों को राहत दी है।
सुएज की टीम ने यहाँ 6 मीटर पाइप की जैकेटिंग की और मैनहोल की रिपेयरिंग का कार्य संपन्न किया। सबसे बड़ी चुनौती पानी को डायवर्ट करने की थी, जिसे कई पम्प लगाकर और रोकाकरण की मदद से सुलझाया गया।
अलीगंज व आसपास के इलाकों को मिली राहत
सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि “इस जटिल कार्य को पूरा करने के लिए हाइड्रा क्रेन और डिवाटरिंग पंप सहित भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया। पूरी टीम ने सुरक्षा एसओपी का पालन करते हुए काम संपन्न किया।”
कार्य पूर्ण होने के बाद अलीगंज सेक्टर-बी, सी, डी, ई, फतेहपुर गांव, चंद्रलोक कॉलोनी, पुरुनिया और इंदिरापुरम के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। वर्तमान में यहाँ सैंड फिलिंग का काम जारी है और जल्द ही आवागमन बहाल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: “जिम्मेदारी सबकी साझी”-सीवर चोक से राहत दिलाने उतरी सुएज टीम