लखनऊ। लखनऊ मंडल ने अयान के शानदार खेल के सहारे 66वीं प्रदेशीय विद्यालयी सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज को 2-0 गोल से हराया। लखनऊ की जीत में अयान ने अकेले दो गोल दागे।
कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के फुटबाल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में एक अन्य मैच में लखनऊ ने मेरठ ने को 4-0 गोल से हराया। लखनऊ की ओर से रेहान, दिव्यांशु व आकाश ने एक-एक गोल किया।
66वीं प्रदेशीय विद्यालयी सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फुटबाल पर किक मार कर दूसरे दिन कुल आठ मुकाबले खेले गए। अन्य मुकाबलों में मिर्जापुर ने चित्रकूट को 4-0 से हराया।
अयोध्या ने टाईब्रेकर तक चले मैच में में कानपुर को 3-2 गोल से हराया। बरेली ने मुरादाबाद को 4-0 से, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज ने वारणसी को 4-2 से, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने मिर्जापुर को 2-0 से और गोरखपुर ने बरेली को 2-0 से पराजित किया।
ये भी पढ़े : प्रदेशीय विद्यालयी सुब्रतो कप फुटबॉल : लखनऊ, मुरादाबाद व मिर्जापुर जीते