लखनऊ। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2025 अब अपने चरम पर है। ग्रुप स्टेज के रोमांचक मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट प्लेऑफ में पहुंच चुका है, जहां हर मैच “करो या मरो” जैसा होगा। 3 सितंबर से शुरू होने वाले प्लेऑफ में तय होगा कि इस बार यूपी का क्रिकेटी ताज किस टीम के सिर सजेगा।
लीग स्टेज में जहां रणनीति और निरंतरता की परीक्षा थी, वहीं प्लेऑफ पूरी तरह मानसिक मजबूती और दबाव झेलने का खेल होगा। एक गलती टीम को बाहर कर सकती है और एक शानदार प्रदर्शन सीधे फाइनल तक पहुंचा सकता है।
क्वालिफायर-1: काशी रुद्रास का सामना मेरठ मावरिक्स से
टीम ने 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। कप्तान करण शर्मा पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में हैं। 10 पारियों में 411 रन बनाकर वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं।
गेंदबाजी में शिवम मावी और अटल बिहारी राय विपक्षियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। मावी ने 8 मैचों में 18 विकेट और राय ने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।
वहीं 10 में से 6 जीत के साथ मेरठ मावरिक्स दूसरे स्थान पर रही और क्वालिफायर-1 में जगह बनाई। टीम के पास रिंकू सिंह जैसा बल्लेबाज है, जो किसी भी समय मैच का पासा पलट सकता है। वह अब तक 332 रन बना चुके हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है।
वहीं, स्वास्थिक चिकारा 329 रन बनाकर टीम के लिए लगातार रन जुटा रहे हैं। क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे 6 सितंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 के जरिये वापसी का मौका मिलेगा।
एलिमिनेटर: लखनऊ फाल्कन्स के सामने गौर गोरखपुर लायंस की चुनौती
क्वालिफायर-1 के दिन ही दूसरा बड़ा मुकाबला एलिमिनेटर के रूप में खेला जाएगा। इसमें लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस आमने-सामने होंगे।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए “आखिरी परीक्षा” साबित होगा, क्योंकि हारने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा, जहां उसका सामना क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से होगा।
फाइनल की उलटी गिनती
4 सितंबर को क्वालिफायर-2 होगा, जो फाइनल की दूसरी टिकट तय करेगा। 6 सितंबर को भव्य समापन के साथ खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
यूपी टी-20 लीग में इस बार छह टीमों ने भाग लिया। नोएडा किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया। अब खिताब की दौड़ में चार नाम बचे हैं—काशी रुद्रास, मेरठ मावरिक्स, लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस।
ये भी पढ़ें : प्रिंस यादव का ऑलराउंड धमाका, गोरखपुर लायंस की सुपर ओवर में शानदार जीत