विज़नरी निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली मेगा प्रोजेक्ट लव एंड वॉर अपनी घोषणा के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय है।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे टॉप स्टार्स के साथ यह फिल्म फैंस के लिए एक सिनेमाई ट्रीट बनने जा रही है। फिल्म की भव्यता और स्टारकास्ट को देखते हुए, इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
फिल्म की करीब 125 दिनों की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। फिलहाल मुंबई में एक बड़े सेट पर इसका अहम शेड्यूल शूट किया जा रहा है।
वहीं, फिल्म से जुड़े एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, भंसाली इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल स्केल पर ले जाने की तैयारी में हैं। खासकर इसका क्लाइमेक्स सीन इटली के खूबसूरत शहर सिसिली में फिल्माया जाएगा। यह शेड्यूल शहर के विभिन्न लोकेशंस पर शूट किया जाएगा, जो फिल्म का सबसे विजुअली ग्रैंड और यादगार हिस्सा होगा।
सूत्रों की मानें तो फिल्म का क्लाइमेक्स न सिर्फ कहानी में जबरदस्त मोड़ लाएगा, बल्कि भंसाली अपने लीड एक्टर्स – रणबीर, आलिया और विक्की – की परफॉर्मेंस को बेहद नाटकीय और रोमांटिक अंदाज में पेश करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि क्लाइमेक्स की शूटिंग के साथ-साथ एक खूबसूरत गाने की भी शूटिंग होगी, जिसमें तीनों मुख्य किरदार नजर आएंगे। यह इंटरनेशनल शेड्यूल करीब एक महीने का होगा, जहां भंसाली और उनकी टीम विदेश में ही डेरा जमाएंगे।
लव एंड वॉर की भव्यता, स्टार पावर और भंसाली की फिल्ममेकिंग की खास स्टाइल ने इसे रिलीज से पहले ही चर्चा में ला दिया है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी को पहली बार एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव होगा। लव एंड वॉर सिनेमाघरों में 2026 में आएगी।
ये भी पढ़े : ‘पंखों वाला रॉकेट’ अब बड़े पर्दे पर : लव एंड वॉर में देखें मिग-21 का गौरवशाली सफर