लखनऊ। प्रख्यात फुटबॉल कोच घनश्याम गुरुजी का गुरुवार रात मेयो हॉस्पिटल गोमती नगर में आकस्मिक निधन हो गया था। 1971 में उत्तर रेलवे में कार्यरत हुए और 2014 में रिटायर हुए साथ ही इंडियन रेलवे के कोच रहे और कई बार उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
घनश्याम गुरुजी के द्वारा 25 वर्षों से उनके द्वारा लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन में दो टीमें आरए ब्वॉयज और ममता स्पोर्टिंग क्लब चलाए जा रहे थे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक लड़का है। लखनऊ के पिपराघाट में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़े : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बना प्रदेशीय सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियन
इस दौरान लखनऊ के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी एवं उनके साथी प्रेम लाल बनौधा, रूपचंद किशोरी, ख्वाजा, जी लाल, श्याम सुंदर, सुधीर यादव, विजय थापा, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल यादव, संजय कुमार, महेश कुमार, मुरारी लाल, राहुल कुमार, विशाल शाह, संजीत कुमार, शिवम वर्मा, निताई सरदार, महेंद्र कुमार , राशिद अहमद, विनय सिंह, विवेक कुमार और लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।