जेनेलिया डिसूजा का ट्रेडिशनल लुक, राजकुमारी जैसी खूबसूरती ने छुआ दिल

0
127
Genelia Deshmukh (@geneliad)

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी मासूमियत और सादगी से दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। फिल्मों के अलावा, वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ती रहती हैं और खास पोस्ट साझा करती हैं।

गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में जेनेलिया का अंदाज किसी राजकुमारी से कम नहीं था।

Genelia Deshmukh (@geneliad)

उन्होंने डार्क ब्राउन रंग का लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन स्ट्राइप्स नजर आ रही थीं। इस लहंगे के साथ उनका दुपट्टा लाइट बेज रंग का था, जिस पर ब्लू, रेड और ग्रीन कलर के फूलों के डिजाइन खूबसूरती से बने हुए थे।

जेनेलिया ने अपने लुक को ट्रेडिशनल गहनों से सजाया था। उनके गले में कुंदन चोकर हार था, कानों में भारी झुमके और हाथों में कंगनों की भरमार थी। बालों को उन्होंने हल्के कर्ल करके पीछे बांधा था, जिसमें सफेद फूलों का छोटा गजरा लगा था, जिसने उनके लुक में और भी निखार बढ़ा दिया।

Genelia Deshmukh (@geneliad)

पहली तस्वीर में जेनेलिया नीचे बैठी हैं, नजरें थोड़ी झुकी हुई और चेहरे पर हल्की मुस्कान है, मानो कोई मीठा ख्याल उन्हें घेर रखा हो। दूसरी तस्वीर क्लोजअप है, जिसमें वह पलके नीचे झुकाए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में वह खड़ी हैं और दूर कहीं देख रही हैं।

Genelia Deshmukh (@geneliad)

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। लोग उनके लुक और आउटफिट दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट किया, “आपकी स्माइल ही हमारी मुस्कान की वजह है।” दूसरे ने लिखा, “आपकी खूबसूरती की बात ही कुछ और है।” कई फैंस ने उन्हें ‘एथनिक क्वीन’ का टैग देते हुए उनकी तारीफ की।

ये भी पढ़े : नेगेटिव रिव्यू के नाम पर वसूली करने वाले इंफ्लुएंसर्स पर IFTPC लेगी लीगल एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here