लखनऊ। बारिश की बाधा के चलते तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सीआईडी क्लब व एनडीबीजी क्लब के मध्य खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को फाइनल मैच में सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। इसमें रामू यादव ने नाबाद 83 रन की पारी खेली और हिमांशु ने 35 रन जोड़े थे लेकिन बारिश शुरू हो जाने के चलते मैच रोक देना पड़ा और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका।
अंत में अंपायरों ने सीआईडी क्लब और एनडीबीजी क्लब को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। फाइनल मुकाबले में सीआईडी क्लब के कप्तान नफीज और एनडीबीजी क्ल्ब के कप्तान मनदीप सिंह गिल थे।
ये भी पढ़े : एनडीबीजी क्लब आठ विकेट की जीत से खिताबी होड़ में
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह (ट्रिपल सेवन क्लब, 212 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजेश दुबे (लाइफ केयर, 11 विकेट), मैन ऑफ द सीरीज सीआईडी क्लब के अरुण शर्मा (96 रन, 12 विकेट) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रोहित गुप्ता व अनिल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।