सीएमएस चौक ने जीती लखनऊ जिला योगासन खेल प्रतियोगिता

0
225

लखनऊ। सीएमएस चौक की टीम ने पांचवी लखनऊ जिला योगासन खेल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के साथ पहला स्थान हासिल किया।

लखनऊ जिला योगासन खेल संघ व एसजे इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एसजे इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल दूसरे व सीएमएस राजेंद्र नगर तीसरे स्थान पर रहा। संगीतमय योग में सीएमएस अर्शफाबाद पहले स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में  महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान व एसजे इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन श्रीमती पुष्प लता अग्रवाल ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर निधि दमेले व अनुपम चौधरी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े : सीआईडी क्लब व एनडीबीजी क्लब बीबी गुप्ता मेमोरियल नाइट क्रिकेट में संयुक्त विजेता

इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन लखनऊ जिला योगासन खेल संघ के चेयरमैन सुधीर एस हलवासिया, पूर्व आईएएस अनिल कुमार दमेले सहित उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महासचिव आचार्यश्री यश पाराशर की मौजूदगी में हुआ।

लखनऊ जिला योगासन खेल संघ की सचिव मालविका बाजपेई ने बताया कि अपने-अपने आयु वर्ग के सभी 36 विजेता 28 व 29 अगस्त को गाजियाबाद में होने वाली 40वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here