भारत ए टीम घोषित : अय्यर कप्तान, ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

0
67
साभार : गूगल

लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम की घोषणा शनिवार को की गई, जिसमें श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है।

ये मुकाबले 16 से 19 सितंबर और 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

श्रेयस अय्यर को भारत ए टीम की कमान सौंपे जाने की बड़ी खासियत यह है कि उन्हें हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।

फिलहाल अय्यर दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में बेंगलुरु में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से मध्य क्षेत्र के खिलाफ खेल रहे हैं। साथ ही, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत ए की पूरी टीम में श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में होगी ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’, ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here