काशी रुद्रास ने फिर मचाई धूम, दूसरी बार जीता यूपी टी-20 लीग खिताब

0
96

लखनऊ। यूपी टी-20 लीग 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक नजारा रहा, जिसमें काशी रुद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरठ मावरिक्स को 8 विकेट से पराजित कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

इकाना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत काफी कमजोर रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर महज 48 रन पर सिमट गया।

अक्षय दुबे ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए लेकिन कार्तिक यादव के हाथों कैच आउट हो गए। सात्विक चिकारा भी बिना खाता खोले ही सुनील कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए। कप्तान माधव कौशिक ने केवल 6 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर आउट हुए, जबकि ऋतुराज शर्मा को सक्षम राय ने 12 रन पर पवेलियन भेजा।

इनके अलावा प्रशांत चौधरी ने 37 रन बनाकर टीम को थोड़ा संभाला, वहीं रितिक वत्स ने 18 गेंदों में 18 रन बनाकर तेज गति से खेल दिखाया। लेकिन यशोवर्धन सिंह ने उन्हें कैच कराकर आउट किया। यश गर्ग 10 रन पर रन आउट हो गए, जबकि जीशान सिद्दिकी को सुनील कुमार ने बोल्ड किया।

अंत में कार्तिक त्यागी ने नाबाद 6 रन बनाकर टीम का स्कोर 144 रन तक पहुंचाया। काशी रुद्रास के कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि सुनील कुमार को भी 2 विकेट मिले। इस प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से मेरठ को बड़ा स्कोर बनाने का कोई मौका नहीं मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की सलामी जोड़ी ने ही मैच का रुख बदल दिया। कप्तान करण शर्मा ने 31 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली।

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को अच्छे गति से बढ़त दिलाई। साथ ही, अभिषेक गोस्वामी ने भी अपनी जिम्मेदार नाबाद 57 रन की पारी से टीम को मजबूती प्रदान की। इस साझेदारी ने काशी रुद्रास को लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुल मिलाकर काशी रुद्रास ने 15.4 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 148 रन बनाकर फाइनल में जीत हासिल की। बेहतरीन फील्डिंग, सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार मेल रहा, जिसने टीम को दूसरी बार यूपी टी-20 लीग की चैंपियन टीम बना दिया।

यूपी टी-20 लीग का पहला सीजन काशी रुद्रास ने जीतकर शुरुआत में ही अपनी ताकत का परिचय दिया था। दूसरे सीजन में मेरठ मावरिक्स ने पहला खिताब अपने नाम किया था।

वहीं तीसरे सीजन में काशी रुद्रास ने एक बार फिर अपने अनुभव और सामूहिक प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वे यूपी क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली टीम हैं। कप्तान करण शर्मा और अभिषेक गोस्वामी के अलावा कार्तिक यादव, शिवम मावी और सुनील कुमार की गेंदबाजी ने टीम की मजबूती बढ़ाई।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने बीसीसीआई से किया अनुरोध, यूपी की हो दो क्रिकेट टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here