यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के शूटरों ने जलवा कायम रखते हुए 15 पदक हासिल कर अपना परचम लहराया। विगत 7 वर्षों से लगातार लखनऊ की टीम स्वर्ण पदक जीतते आ रही है और इसी क्रम में जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में भी लखनऊ की शूटिंग टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया।
अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के खाते में आये–15 पदक, 4 स्वर्ण, 4 रजत एवं 7 कांस्य पदक
यह सभी शूटर अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी हैं जो निरंतर अभ्यास व कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर जीत हासिल करते चले आ रहे हैं। लखनऊ की शॉटगन टीम ने ट्रैप स्पर्धा में 99 अंक का स्कोर बनाकर कानपुर की टीम को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं डबल ट्रैप स्पर्धा में लखनऊ की टीम ने रजत एवं कांस्य पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया है। अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के संस्थापक ‘ विक्रम राय ’ ने बताया कि वह स्वयं भी ट्रैप व डबल ट्रैप के खिलाड़ी हैं और विगत 7 वर्षों से लगातार स्वर्ण व रजत पदक जीतते चले आ रहे हैं।
7 वर्षों से निरंतर स्वर्ण पदक जीतते आ रही है लखनऊ की ट्रैप व डबल ट्रैप टीम
इस वर्ष की प्रतियोगिता में भी लखनऊ की टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि वह नए खिलाड़ियों को वह स्वयं प्रशिक्षण देते हैं और वही खिलाड़ी पदक जीत कर शहर व संस्था का नाम ऊंचा कर रहे हैं।
शॉटगन ट्रैप टीम ने जीता स्वर्ण पदक
अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के कुशल खिलाड़ी कुनाल सेठ ने –35/50 में अंक जोड़े, विक्रम राय व विपुल सिंह ने 32–32 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर अपना अधिकार बरकरार रखा।
शॉटगन डबल ट्रैप टीम ने जीता रजत व कांस्य पदक, टीम के खिलाड़ी यशराज सिंह, यशार्थ विनोद मिश्रा, रुद्रांश विनायक यादव, गर्वित पांडेय, शहनवाज हुसैन व जमाल असगर राणा ने अन्य टीमों को शिकस्त देते हुए रजत व कांस्य पदक पर जीत हासिल की।
इसी क्रम में जूनियर वर्ग में गर्वित पांडेय ने जीता कांस्य पदक व सीनियर मास्टर वर्ग में ओवैस अहमद कुरैशी ने एकल स्पर्धा में 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीत कर अवध राइफल शूटिंग एकेडमी का मान बढ़ाया।
विक्रम राय ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अभ्यास कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्री– नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।
48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ से कुनाल सेठ, विक्रम राय, विपुल सिंह, जमाल असगर राणा, ओवैस अहमद कुरैशी, बलजीत सिंह, अनुभव कृष्ण गुप्ता, अनुभव अग्रवाल , अज़लान असगर, यशराज सिंह, रुद्रांश विनायक यादव, यशार्थ विनोद मिश्रा, गर्वित पांडेय, उमेश कुमार चौधरी, शहनवाज हुसैन आदि ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें : शॉट गन स्पर्धा में विक्रम ने जीता गोल्ड, डबल ट्रैप में सिल्वर पर निशाना
ये भी पढ़ें : ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ टीम ने जीता गोल्ड