लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के पेपरमिल वार्ड के भीखमपुर क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित ‘उर्मिला वन’ में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजेश सिंह ‘गब्बर’ भी विशेष सहयोगी के रूप में मंच पर मौजूद रहे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता संजीव गुप्ता, उद्यान अधीक्षक श्रीकर्ण सिंह उपस्थित रहे।
लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जनता को दिया बड़ा तोहफ़ा, हरियाली का संदेश दिया
मंच पर अतिथिगण, लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देवडी, रीना चौरसिया, अभिषेक राय, सुमित खन्ना, पार्षद प्रमोद राजन , भूपेन्द्र शर्मा,
अशोक उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि सूरज जसवानी, कौशल पांडे, लखनऊ भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता नेगी, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता समेत बूथ अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के देवतुल्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया।
पेपर मिल वार्ड स्थित उर्मिला वन में 1 लाख पौधों के रोपण अभियान का शुभारंभ किया
अपने संबोधन में विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि भीखमपुर, कुकरैल नदी के किनारे पेपरमिल कॉलोनी के पास ‘उर्मिला वन’ के रूप में विकसित होने वाला यह उद्यान लखनऊ शहर और पूर्वी विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 24 एकड़ भूमि को कूड़ा, कचरा एवं अतिक्रमण से मुक्त कराकर यह परियोजना तैयार की गई है।
19 एकड़ क्षेत्र में उद्यान विकसित होगा, जिसमें लगभग एक लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। नीम, पीपल, पाकड़, अमलतास, अर्जुन, अशोक, जामुन, बांस, गुलमोहर जैसे पेड़-पौधे क्षेत्र को शुद्ध वायु देंगे, पर्यावरण संतुलन बनाएंगे और जैव विविधता को बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह वन स्थानीय निवासियों के लिये ‘फेफड़ों’ की तरह काम करेगा। यहां 1632 मीटर का वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए सुरक्षित हरित क्षेत्र मिल सके।
श्रीवास्तव ने अंत में नागरिकों से अपील की कि जिस तरह उन्होंने स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रमों में उत्साह दिखाया है, उसी तरह इस हरित अभियान को भी सफल बनाएं और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु व हरियाली की सौगात दें।
ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने विधायक ओपी श्रीवास्तव