जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का बेमिसाल तड़का

0
75
@starstudios_

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी समय से फिल्म को लेकर बज था और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो यह सोशल मीडिया पर छा गया है।

इस बार फिल्म में जहां कॉमेडी का तड़का है वहीं इमोशनल झटका भी है। फिल्म में दोनों जॉली एक-दूसरे के सामने खड़े होंगे। ट्रेलर की बात करें तो इस बार कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूम रही है।

एक बड़ा बिजनेसमैन जिसका किरदार गजराज राव निभा रहे हैं, वह किसानों की जमीन हड़पना चाहता है, लेकिन उनके सामने खड़ी होती है एक किसान सीमा बिस्वास।

बस इस केस को लेकर ही दोनों आमने-सामने आते हैं। अक्षय और अरशद की कॉमेडी टाइमिंग को सौरभ शुक्ला का पूरा सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म के डायलॉग काफी जबरदस्त हैं।

ट्रेलर देखने के बाद सबके सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा, ये हुई ना बात, इसको बोलते हैं ट्रेलर। ब्लॉकबस्टर वाइब दे रहा है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए एक्साइटेड हूं। वहीं एक ने लिखा कि अब होगा जॉली वर्सेस जॉली। वहीं एक ने लिखा कि अब होगा कमबैक। वहीं एक ने लिखा कि अक्षय कुमार का बड़ा कमबैक।

जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो यह फिल्म का तीसरा पार्ट है। पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे। फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट थी। फिल्म जॉली एलएलबी 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली साथ नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का डबल डोज़, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर पक्की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here