हरियाणा के कार्तिक का पंजा, यूपी के शिवम यादव की खिताबी चौकड़ी

0
89

लखनऊ। हरियाणा के कार्तिक सुहाग ने द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उम्दा स्मैश व शॉट का प्रदर्शन करते हुए पांच वर्गो की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वहीं उत्तर प्रदेश के शिवम यादव ने द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उम्दा स्मैश व शॉट का प्रदर्शन करते हुए चार जबकि दिल्ली के जतिन आजाद ने तिहरे खिताब जीते।

द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप

गौरव खन्ना एक्सीलिया हाई परफामेंस सेंटर में आयोजित चैंपियनशिप में हरियाणा के कार्तिक सुहाग ने अंडर-17 बालक एकल एसएल 3 में ओडिशा के सुमयंकता महाकुल को 21-7, 21-14 से और अंडर-19 बालक एकल एसएल 3 में ओडिशा के बिभासिंधु को 21-8, 21-17 से हराया।

वहीं बालक यूथ युगल एसएल 3- एसएल 4 में अपने ही राज्य के हर्षित चौधरी के साथ जोड़ी बनाकर उतरे कार्तिक सुहाग ने विजेन्द्र व योगेश को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 19-21, 22-20, 21-14 से हराया।

इसके अलावा बालक अंडर-19 युगल एसएल 3- एसएल 4 में कार्तिक व ओडिशा के बिभासिंधु बरिक ने जैरो एसएस व माधव गुप्ता को 21-15, 21-16 से हराया। कार्तिक एक दिन पूर्व ही अंडर-15 बालक एकल एसएल 3 में विजेता रहे थे।

वहीं उत्तर प्रदेश के शिवम यादव ने चार वर्गो में खिताब जीते। मिश्रित युगल एसएल 3- एसयू 5 में शिवम यादव व महाराष्ट्र की तूलिका जाधव की जोड़ी ने अभिजीत साखुजा व शिवांगी पांडेय की जोड़ी को 21-4, 21-14 से हराया।

वहीं दिल्ली के जतिन आजाद के साथ जोड़ी बनाकर उतरे शिवम ने बालक युगल यूथ एसयू 5 में धीरज व यशोधन को 21-9, 21-18 से, अंडर-19 बालक युगल एसयू 5 में आदित्य सिंह व झलकेश कुमार को 21-13, 21-12 से हराया।

वहीं अंडर-19 बालक एकल एसयू 5 में जतिन आजाद को 21-12, 21-9 से मात दी। जतिन आजाद ने बालक यूथ एसयू 5 के फाइनल में हरियाणा के देव राठी को 21-19, 21-16 से हराया।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अभिजीत सखूजा बालक एकल यूथ एसएल 4 में, राजस्थान के आर्यन शर्मा अंडर-19 बालक एकल एसएल 4 में, केरल की साई मंगल हरि अय्यर अंडर-19 बालिका एकल एसएल 4- एसयू 5 मे , तमिलनाडु की एस.विश्वनाथन बालिका यूथ एसयू 5 में,

आंध्र प्रदेश के पोटुमन प्रेमचंद बालक यूथ एकल एसएच 6 में और हरियाणा के विजेंद्र बालक यूथ एकल एसएल 3 में विजेता बने। विजेताओं को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : तूलिका जाधव, कार्तिक सुहाग, गोपेश झालानी व आर्यन शर्मा अपने-अपने वर्गो में बने चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here