अबोल पशु करे पोकार, हमे बचाओ” गीत, जीवदया का संदेश, सुदेश भोसले ने दी आवाज

0
88

अबोल पशु करे पोकार, हमे बचाओ ये नर नार ये नारा को ध्यान में रखते आइजा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने जीवदया के कार्यो में जागृति लाने के लिये गाने का रिकॉर्डिंग मुंबई के गोरेगांव में एक स्टूडियो में किया है।

हार्दिक हुंडिया ने कहा कि आइजा का आहवान है जीवदया , कार्य ये महान है जीवदया। भारत देश के सविंधान में अबोल जीवों को भी जीने का अधिकार है। जीवदया के कार्यो में आज देश का युवा धन जाग चुका है।

अबोल जीवो को सबसे ज़्यादा प्यार युवा करने लगे है। देश के प्रसिद्ध प्लेबेक सिंगर सुदेश भोसले ने ये गाना बहुत ही खूबसुरती से गाया है , गाने में इन्होंने कोई समाधान नहीं किया।

गाने में प्रसिद्ध गीतकार , संगीत कार और प्ले बैक सिंगर रवि जैन की भूमिका बहुत ही प्रशंसनीय है। रवि जैन और सुदेश भोसले ने गाना तब पूरा रिकॉर्डिंग किया जब दोनों को लगा की अब गाना बराबर रिकॉर्ड हो गया।

रवि जैन द्वारा लिखित ये गाने में और भी प्लेबैक सिंगर गाने को आशा है , जिस के लिए रवि जैन कई प्लेबैक सिंगर के संपर्क में है।

हार्दिक हुंडिया ने कहा जैस ही गाना पूरा होते ही देश के विविध पांजरापोल या जहाँ अबोल जीवों ख़ुद की जिंदगी जी रहे है ऐसे जगह पे गाना शूट करेंगे। विश्व में जीवदया पर ये हमारा पहला गाना है। ये गाना सुनने में भी बहुत लोक प्रिय बना है।

ये भी पढ़ें : जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का बेमिसाल तड़का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here