चंडीगढ़ में राउंड ग्लास गोल्फ अकादमी से युवाओं के सपनों को मिलेंगे नए पंख

0
67

चंडीगढ़ : राउंड ग्लास स्पोर्ट्स ने आधिकारिक रूप से राउंड ग्लास गोल्फ अकादमी के शुभारंभ की घोषणा की है, जिसमें मशहूर कोच जसकीरत ग्रेवाल मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

चंडीगढ़ गोल्फ क्लब जैसी प्रतिष्ठित जगह पर आधारित यह अकादमी अपने पहले बैच में 19 वर्ष से कम उम्र के 15 होनहार गोल्फरों का नामांकन कर चुकी है।

 जसकीरत ग्रेवाल होंगे मुख्य कोच, इंडिया नंबर-1 प्रो गोल्फर शुभंकर शर्मा बने ब्रांड एंबेसडर

ग्रेवाल भारत के पहले और एकमात्र द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गोल्फ कोच हैं और उन्होंने शुभंकर शर्मा, युवराज सिंह संधू और करणदीप कोचर जैसे देश के शीर्ष गोल्फरों के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।

अकादमी की प्रतिष्ठा को और बढ़ाते हुए, भारत के नंबर-1 प्रोफेशनल गोल्फर शुभंकर शर्मा ब्रांडएंबेसडर के रूप में जुड़े हैं, जो अपने बहुमूल्य अनुभव से अगली पीढ़ी के गोल्फरों को प्रेरित और मार्गदर्शित करेंगे।

लॉन्च के अवसर पर राउंड ग्लास के संस्थापक गुरप्रीत “सनी” सिंह ने कहा, “हम भारत में गोल्फ के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह पहल उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमारा ध्यान युवा प्रतिभाओं को पोषित करने पर है, जिसके लिए विश्वस्तरीय ढांचा और अनुभवी कोचों व मेंटर्स की टीम उपलब्ध कराई जाएगी। शुभंकर के जुड़ने से इस पहल को और मजबूती मिली है, क्योंकि उनका अनुभव और दृष्टिकोण खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और सीख का बड़ा स्रोत होगा।”

अकादमी के पहले बैच में सात लड़कियां और आठ लड़के शामिल हैं, जिनमें भारत के कुछ सबसे उज्ज्वल युवा खिलाड़ी हैं। इसमें भारत की नंबर-1 रैंक्ड एमेच्योर लेडीज और जूनियर ‘ए’ गर्ल्स खिलाड़ी मन्नत ब्रार, भारत की नंबर-1 जूनियर ‘बी’ गर्ल्स खिलाड़ी गुंतास कौर संधू और ओजस्विनी सारस्वत, रेहनूर मलिक और आर्यमन रौतेला जैसे उभरते सितारे है।

नई अकादमी पर अपने विचार साझा करते हुए मुख्य कोच जसकीरत ग्रेवाल ने कहा, “भारतीय गोल्फ में अपार संभावनाएं हैं और सही संरचनावसमर्थन के साथ हम लगातार विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं।

राउंडग्लास गोल्फ अकादमी में हमारा लक्ष्य एक उच्च-प्रदर्शन पारिस्थिति की तंत्र उपलब्ध कराना है, जहां कम उम्र से ही प्रतिभाओं को निखारा जाए।

इसमें केवल तकनीकी कौशल ही नहीं बल्कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास पर भी जोर दिया जाएगा। मैं इस प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने का मार्ग देने के लिए उत्साहित हूं।”

ग्रेवाल के साथ अकादमी में अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं – कर्नल मोहन शर्मा (हेडऑफप्रोग्राम) और लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव रौतेला (हेडऑफऑपरेशंस)।

राउंडग्लास गोल्फ अकादमी केवल तकनीकी कोचिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि खिलाड़ियों को पोषण, फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य और टूर्नामेंट एक्सपोजर जैसी समग्र सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

फुटबॉल, हॉकी और टेनिस जैसी खेल अकादमियां सफलतापूर्वक चलाने का पांच साल से अधिक का अनुभव रखने वाले राउंडग्लास स्पोर्ट्स ने पहले ही भारत की खेल संरचना में अहमयोगदान दिया है।

इसका ध्यानग्रास रूट से एलीट स्तर तक खिलाड़ियों के विकास पर है, जो अब विश्वस्तरीय ढांचे, संरचित प्रशिक्षण और ‘वेलबीइंग-फर्स्ट’ दर्शन के साथ भारतीय गोल्फ तक विस्तारित हो रहा है।

ये भी पढ़ें : युकी भांबरी की ग्रैंडस्लैम वापसी : राउंडग्लास ने गढ़ी नई उड़ान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here