विशाखापट्टनम। गगन गौड़ा (13) और गुमान सिंह (7) के सराहनीय प्रदर्शन के बावजूद यूपी योद्धाज को पुणेरी पल्टन के खिलाफ हार मिली। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 26वें मैच में पुणेरी पल्टन ने 43-32 के अंतर से जीत हासिल की।
शुरुआती 10 मिनट में यूपी ने शानदार खेल दिखाते हुए न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि दो अंक की लीड भी ले ली। आदित्य की रेड पर दो अंक लेकर पल्टन ने हालांकि 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर बराबर कर दिया लेकिन यूपी ने मैट पर दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में न सिर्फ सुपर टैकल किया बल्कि लीड भी ले ली।
पुणेरी पल्टन ने 43-32 के अंतर से हासिल की जीत
इस दौरान गुमान ने तीन और गगन ने दो अंक के साथ प्रभावित किया। ब्रेक के बाद यूपी पर आलआउट का खतरा मंडराने लगा लेकिन गगन ने असलम को आउट कर इसे टाल दिया। हालांकि जल्द ही पल्टन ने आलआउट लेकर 16-12 की लीड ले ली। आलइन के बाद यूपी ने गगन और गुमान के दो अंकों की बदौलत वापसी की राह पकड़ी।
गगन हाथ खोलने लगे थे। अबिनेश को आउट कर उन्होंने स्कोर 15-18 कर दिया। औऱ फिर डिफेंस ने पंकज को डैश कर दिया। पहला हाफ 21-16 से पल्टन के नाम रहा
लेकिन एक बार आलआउट होने और दो बार सुपर टैकल की स्थिति में आने के बावजूद यूपी ने लीड बड़ी नहीं होने दी थी लेकिन हाफटाइम के बाद दूसरे आलआउट के साथ उस पर अच्छा खेलने का दबाव बढ़ गया। इस बीच गुमान ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 19-28 कर दिया।
आलइन के बाद यूपी ने चार के मुकाबले चार अंक लेकर वापसी की संभावना बरकरार रखी। इन संभावनाओं पर हालांकि उस समय कुठाराघात हुआ, जब टीम तीसरी बार आलआउट हो गई। आलइन के बाद गगन ने सुपर-10 पूरा किया और हर बार की तरह इस बार भी टीम के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
पिछले मैच में नहीं खेलने वाले गुमान सिंह ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए सात अंक बटोरे और अगले मुकाबले में वापसी की संभावना को जिंदा रखा। इसका कारण यह है कि बड़े स्कोर में पिछड़ने के बावजूद यूपी ने आखिरी मिनटों तक वापसी की कोशिश जारी रखी। यह टीम की जुझारू मानसिकता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : यूपी योद्धाज को जीत की पटरी पर वापसी की उम्मीद, सामने होगी पुणेरी पल्टन