लखनऊ: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (NSKFDC) द्वारा सफाई मित्रों और सुपरवाइजरों के लिए “सीवर व सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई पर रोक” पर एक अहम प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भरवारा 345 एमएलडी एसटीपी प्लांट में किया गया।
इस प्रशिक्षण में सुएज के कुल 50 कर्मचारी जिसमें सफाई मित्र एवं सुपरवाइजर शामिल थे। सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया, “हमारे सफाई मित्र जो साइट पर प्रतिदिन कार्य करते हैं, उनके लिए ऐसी वर्कशॉप बहुत महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दिया गया विशेष प्रशिक्षण
इसमें उन्हें किस तरह की सुरक्षा सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग, गैस डिटेक्टर का उपयोग और इमरजेंसी हालात में प्रतिक्रिया देने के सही तरीके बताये गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है और NSFDFC के सहयोग के इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए|
NSKFDC के कार्यक्रम के तहत यह ट्रेनिंग महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी आयोजित की गई है।
लखनऊ के भरवारा प्लांट में आयोजित प्रशिक्षण ने सफाई कार्यों से जुड़े कर्मचारियों में आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुएज से नेटवर्क मैनेजर रजनीश शर्मा, सेफ्टी इंचार्ज पंकज सिंह, नेटवर्क कोर्डिनेटर सुमित सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कपूरथला में 20 फीट गहरी धंसी सड़क को सुएज ने किया दुरुस्त