राजीव शुक्ला का 66वां जन्मदिन, खिचड़ी के साथ जरूरतमंदों में बांटी खुशियां

0
34

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के संयुक्त सचिव शुभांश कुमार ने बीसीसीआई के अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के 66वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य खिचड़ी भोज और रूहआवाजा का आयोजन किया।

इस अवसर पर कुल 500 किलोग्राम खिचड़ी वितरित की गई, जिसमें से 300 किलोग्राम खिचड़ी स्पोर्ट्स गैलेक्सी के बाहर और 200 किलोग्राम खिचड़ी नाजा मार्केट में जरूरतमंदों में बांटी गई।

इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कार्यकारी सदस्य कमलकांत कनौजिया (पूर्व रणजी क्रिकेटर), राकेश सिंह सहित सभी संयुक्त सचिव एवं नाजा व्यापार मंडल के सदस्य विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना को बढ़ावा देना था।

सभी ने मिलकर खिचड़ी वितरण में शामिल होकर समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच खुशियाँ बांटी और इस खास दिन को यादगार बना दिया।

ये भी पढ़ें : यूपी के भव्य बघेल, आकाश सिंह, भूमेश उतरानी एकल के तीसरे राउंड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here