लखनऊ। काव्या पाल, दिव्या गौड़ व ईशानवी साहू ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में मिनी बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग
इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट में आयोजित लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशीष श्रीवास्तव (आईपीएस एवं डीसीपी सेंट्रल लखनऊ) ने किया।
इस दौरान यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया एवं महासचिव मुनव्वर अंज़ार भी मौजूद थे। लीग में मिनी बालिका वर्ग में 14 किग्रा से कम में काव्या पाल पहले, वंया दूसरे व आराध्या तीसरे स्थान पर रही।
वहीं 16 किग्रा से कम में दिव्या गौड़ पहले, गुलशन दूसरे एवं शिवांगी व अतीशा तीसरे जबकि 20 किग्रा से कम में ईशानवी साहू पहले, सलोनी दूसरे एवं आर्या अवस्थी व काव्या केसरवानी तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल दिवस पर सहारनपुर में होगी प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता