लखनऊ। कानपुर देहात में होने वाले 29वीं सब जूनियर राज्य बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट में लखनऊ की बालिका टीम भी भाग लेगी।
लखनऊ जिला बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज़ अहमद ने बताया कि टीम में कृति प्रजापति, लक्षिका तिवारी, भव्या सिंह, आयुषी सिंगल,अरायना हैदर, ख़ुशी यादव, आद्या दीक्षित, अनुष्का राज, अक्षरा बाजपाई, अनन्या श्रीवास्तव, त्रिशा मिश्रा, जैसी निया रिज़वी को जगह मिली है।
कोच प्रमोद कुमार और मैनेजर ज्योति गुप्ता होंगे। उन्होंने बताया कि 29वीं सब जूनियर राज्य बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 17 सितंबर तक सीएचएस गुरुकुल स्कूल कानपुर देहात में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मेरठ शानदार खेल से चैंपियन, वाराणसी को एकतरफा 69-37 से दी पटखनी