महानिदेशक कारागार ने जिला कारागार अयोध्या का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
35

महानिदेशक कारागार पीसी मीना द्वारा जिला कारागार अयोध्या का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मुख्य द्वार पर सशस्त्र सलामी एवं पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया।

उन्होंने संचालन-नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी प्रणाली, स्मार्ट क्लास व डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की तथा स्मार्ट क्लास व पैरालीगल क्लिनिक में एसी लगवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महानिदेशक महोदय ने शहीद अशफाक उल्ला खाँ स्मारक पर माल्यार्पण किया, पाकशाला, मुलाक़ात स्थल, अस्पताल व अल्पवयस्क बैरक का निरीक्षण किया और बीमार बंदियों को फल वितरित किए।

महिला कारागार में बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ जानीं और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के समय महिला बंदी के एक बच्चे को स्कूल किट, चिप्स व चॉकलेट भेंट की गई।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक कारागार शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, डॉ. डी.एन. द्विवेदी, डॉ. पुलकित राजा, कारापाल  जितेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : बाराबंकी जिला जेल पहुंचे डीजी जेल पीसी मीना ने दिए ये निर्देश, पढ़े रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here