ओमेक्स में विश्वकर्मा पूजा, श्रमिकों और इंजीनियरों ने औजारों की पूजा की

0
145

लखनऊ : ओमेक्स में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओमेक्स मेट्रो सिटी, कल्ली पश्चिम समेत विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मिस्त्री, मजदूर सहित वरिष्ठ कर्मचारी भी शामिल हुए।

सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन

भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से हवन पूजन के साथ शिल्पकारों, लोहारों, कारीगरों और अन्य कर्मयोगियों ने अपने औजारों और मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना की और सुरक्षा और दक्षता का आशीर्वाद मांगा।

इस खास अवसर पर भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर ओमैक्स के बिज़नेस हेड अंजनी पाण्डेय ने सभी को कोटि-कोटि बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा, वास्तुकला, इंजीनियरिंग और निर्माण के देवता हैं।

ओमेक्स ग्रुप रियल एस्टेट क्षेत्र निर्माण में श्रमिकों, इंजीनियरों और वास्तुकारों की कड़ी मेहनत और समर्पण को ईश्वर का आशीर्वाद मानता है और उन्हीं की प्रेरणा से नवाचार, गुणवत्ता, विकास और समृद्धि आती है।

भगवान विश्वकर्मा का ही प्रभाव है जिसके चलते ओमेक्स की विभिन्न परियोजनाओं उच्च गुणवत्ता के साथ ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित होती है।

ये भी पढ़ें : बिज़नेस इम्पैक्ट अवार्ड्स 2025 : नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को मिला मंच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here