लखनऊ। लखनऊ के वेदांत जायसवाल, कार्तिक बबलेश, वीर बहादुर सिंह, कुमार कार्तिकेय, मानवेंद्र, अभिषेक कुशवाहा, लक्ष्य अग्रवाल, अक्षय पाण्डेय, आर्यन वर्मा, यूपीबीए के अभिनव पंघाल, उन्नाव के ओजस खन्ना ने योनेक्स सनराइज श्री सुविधा फाउंडेशन अंडर-15 व 17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालक अंडर-15 के पहले दौर में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हो रही प्रतियोगिता में बालक अंडर-15 के पहले दौर में शीर्ष वरीय अलीगढ़ के इस्मीत सिंह ने सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के सूर्यांश प्रताप सिंह को 30-8 से हराया।इसके अलावा बालक अंडर-17 के पहले दौर में आभास श्रीवास्तव, सत्यम यादव, अभिषेक यादव, वंश सिंघई, राजवर्द्धन सिंह, आदित्य शुक्ला ने भी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़े : यूपी अंडर-15 व 17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 अगस्त से
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विराज सागर दास (चेयरमैन यूपी बैडमिंटन संघ एवं उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ) ने किया। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश कालरा, अरूण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनन्द खरे के अलावा लखनऊ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे। यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने आभार जताया।