अमेरिका का दावा, यूक्रेन पर इतनी सैन्य ताकत के साथ हमला कर सकता है रूस

0
354
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

वाशिंगटन। यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि रूस अपनी 70 फीसदी सैन्य ताकत के साथ आने वाले समय में यूक्रेन पर आक्रमण कर देगा।

इन अमेरिकी अधिकारियों ने खुफिया सूचना पर जानकारी आधारित होने का हवाल दिया लेकिन संवेदनशीलता की बात करते हुए इस बारे में कोई सबूत नहीं दिया। दूसरी ओर अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी के बयान के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स  की रिपोर्ट का आंकलन है कि यूक्रेन में अगर सैन्य संघर्ष बढ़ा तो 50,000 नागरिकों की जान जा सकती है।

न्यूयॉर्क टाइम्स  की रिपोर्ट, यूक्रेन में सैन्य संघर्ष में जा सकती है 50 हजार नागरिकों की जान 
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

दूसरी ओर दावा करने वाले अधिकारियों की माने तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हमले के लिए अपनी कुल सैन्य क्षमता के करीब 70 फीसदी ताकत की दरकार होगी। एक अन्य समाचार पत्र द हिल ने सीनेटर मार्को रुबियो का हवाला दिया कि यूक्रेन पर रूस हमला करने वाला था।

ये भी पढ़े : ऑमिक्रॉन की जांच, सीडीआरआई ने तैयार की स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट “ओम”

वहीं वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया कि 83 रूसी बटालियन सामरिक ग्रुप में से हर ग्रुप में करीब 750 सैनिक थे। इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के स्व-घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) की मिलिशिया ने बताया कि सेना के बख्तरबंद वाहन डोनबास में लाइन ऑफ कॉन्टेक्ट के पास कीव द्वारा नियंत्रित मुराटोव गांव के पास तैनात है।

फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

अधिकारियों की माने तो रूस द्वारा यूक्रेन से लगी अपनी सीमा के पास लगभग 100,000 से अधिक सैनिक तैनात है जबकि मास्को ने इन रिपोर्टों को बार-बार नकारा है। दूसरी ओर न्यूयार्क टाइम्स ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया कि 25,000  यूक्रेनी सैनिक और 10,000  रूसी सैन्यकर्मियों के बीच संघर्ष हुआ है।

इस बारे में क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने स्पूतनिक को बोला कि इस एजेंसी की की झूठी खबर से बहुत बड़ी क्षति हो सकती है और इससे अमेरिका व उसके सहयोगियो के खतरनाक इरादों का  पता चलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here