ओडिशा जगरनॉट्स पहली बार टेबल टॉपर, राजस्थान वॉरियर्स को दी शिकस्त

0
379
Rajasthan Warriors' Hrushikesh Murchavade captures Dilip Khandavi of Odisha Juggernauts during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Thursday, August 25, 2022
Rajasthan Warriors' Hrushikesh Murchavade captures Dilip Khandavi of Odisha Juggernauts during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Thursday, August 25, 2022

पुणे: ओडिशा जगरनॉट्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन में गुरुवार को दिन पहले मुकाबले में राजस्थान वॉरियर्स को 6 अंक से हराकर छह टीमों की तालिका में पहली बार पहला स्थान हासिल कर लिया है।

अल्टीमेट खो-खो

ओडिशा ने यह मैच 51-45 के अंतर से जीता। यह छह मैचों में उसकी पांचवीं जीत है। दूसरी ओर, राजस्थान को छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा के 15 अंक हो गए हैं और वह तेलुगू योद्धाज (12) को पीछे छोड़ते हुए टेबल टॉपर बन गया है। निलेश जाधव एक बार फिर ओडिशा की जीत के हीरो रहे।

निलेश ने 6 शिकार करते हुए 16 अंक बनाए जबकि गौतम एमके ने 6 अंक जुटाए। निलेश ने पहले टर्न में अपनी टीम को बोनस भी दिलाया था। राजस्थान की ओर से वजीर ऋषिकेश मुरचावडे ने सात अंक बनाए। बहरहाल, इस मैच में ओडिशा ने टास जीता और डिफेंड करने का फैसला किया।

Rajasthan Warriors' Akshay Ganpule in defence against Odisha Juggernauts during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Thursday, August 25, 2022
Rajasthan Warriors’ Akshay Ganpule in defence against Odisha Juggernauts during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Thursday, August 25, 2022

पावरप्ले का इस्तेमाल करते हुए राजस्थान ने 1.32 मिनट में ओडिशा के पहले बैच को आउट कर दिया। दूसरे बैच में शामिल निलेश जाधव और गौतम एमके ने चार बोनस अंकों के साथ टीम का खाता खोला। गौतम 3.02 मिनट और निलेश 3.32 मिनट मैट पर रहे। तीसरे बैच में शामिल सूरज लांडे नाबाद रहे।

पहला टर्न खत्म होने तक स्कोर 21-4 से राजस्थान के हक में था। अटैक में ओडिशा ने पावरप्ले के साथ शुरुआत की। बावजूद इसके अक्षय गनपुले (2.35 मिनट) बैच बोनस लेने में सफल रहे। इसके बाद ऋषिकेश मुरचावडे और दिलराजसिंह सेंगर (3.25 मिनट) ने भी टीम को दो-दो बोनस अंक दिलाए।

निलेश जाधव ने तीसरे बैच से मोहम्मद तासेन को आउट किया लेकिन बाकी के दो खिलाड़ी नाबाद रहे। इस तरह पहले हाफ के बाद स्कोर 27-21 से राजस्थान के पक्ष में था। तीसरे टर्न में राजस्थान के अटैक ने पहले बैच को 1.55 मिनट में चलता कर अपनी टीम को 35-21 की लीड दिला दी।

दूसरे बैच के दौरान राजस्थान ने पावरप्ले का इस्तेमाल किया। बावजूद इसके राजस्थान ने लगातार फाउल किए और इसी का फायदा उठाकर दिपेश मोरे (3.58 मिनट) और दिलीप खांदावी बैच बोनस लेने में सफल रहे। दिपेश यहीं नहीं रुके और टीम को चार और बोनस अंक दिलाए। इस टर्न की समाप्ति तक राजस्थान को 43-27 की लीड मिली हुई थी।

ओडिशा को यह मैच जीतने के लिए 16 अंकों की जरूरत थी। भरत सेल्फ आउट हुए और फिर गौतम एमके ने धनंजय सिंह और महेशा पी. ने भुवनेश्वर साहू को स्काई डाइव पर आउट कर स्कोर 36-43 कर दिया। अब ओडिशा ने पावरप्ले का सहारा लिया। सांत्रा के साथ जगन्नाथ मरमू भी सक्रिय हुए।

अहम मुकाम पर निलेश ने याला सतीश को आउट कर दिया और फिर गौतम ने अभिजीत पाटिल को स्काई डाइव पर चलता कर स्कोर 42-43 कर दिया। अक्षय गनपुले हालांकि अहम मुकाम पर अपनी टीम को बोनस अंक दिलाने में सफल रहे। उनके आउट होने के साथ स्कोर 45-45 से बराबर हो गया था।

ये भी पढ़े : डिफेंडरों की बदौलत मुंबई खिलाड़ीज जीत की पटरी पर लौटे

तीसरे बैच के पास 1.55 मिनट थे। बोनस नहीं मिल सकता था। इसी बीच दिनेश नाइक ने सुरेश सावंत को स्काई डाइव पर आउट कर ओडिशा को 48-45 से आगे कर दिया। ऋषिकेश नाबाद रहे लेकिन दिलराज के अंतिम पलों में आउट होने के साथ ओडिशा ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

आज रात दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत तेलुगू योद्धाज से होगी। शुक्रवार को चेन्नई क्विक गन्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा जबकि दिन के दूसरे मैच में मुंबई खिलाड़ीज की भिड़ंत तेलुगू योद्धाज से होगी।

छह फ्रेंचाइजी टीमें -चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धाज सीजन 1 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। अल्टीमेट खो खो को अमित बर्मन ने खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रमोट किया है। भारत की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित खो-खो लीग का फाइनल 4 सितंबर को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here