सूर्य कमांड का स्वच्छता अभियान: अनुशासन और समाजसेवा का संगम

0
170

भारतीय सेना के सूर्य कमांड के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा 2025 एवं स्वच्छोत्सव अभियान के तहत अनेक महत्त्वपूर्ण पहलें की गईं।

इन प्रयासों ने सेना की अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण की उस परंपरा को पुनः स्थापित किया, जो रणभूमि से परे समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में भी समान रूप से प्रतिबिंबित होती है।

लखनऊ छावनी में सैनिकों और सफाई मित्रों द्वारा एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी दौरान सैनिकों व उनके परिवारजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिससे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और सुदृढ़ किया गया।

छावनी परिषद द्वारा सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए, जिसमें उनकी भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इन सामूहिक प्रयासों से छावनी में दृश्य परिवर्तन देखने को मिला, नागरिक गर्व की भावना जागृत हुई और स्वच्छता में व्यापक जनभागीदारी को बढ़ावा मिला।

इसके अतिरिक्त “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान को मुख्यालय मध्य उत्तर प्रदेश उप क्षेत्र के सभी रैंकों ने स्टेशन कमांडर के नेतृत्व में सक्रिय रूप से अपनाया। इस पहल ने यह संदेश दिया कि सेना स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय अभियानों में भी समाज को जोड़कर सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करती है।

ये भी पढ़ें : ईसीएचएस में मेदांता अस्पताल लखनऊ भी, पूर्व सैनिकों को मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here