लखनऊ। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त को खेल दिवस के उपलक्ष्य में इस बार हॉकी के अलावा अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी होगी। इसमें सबसे बड़ा आकर्षण देश के परंपरागत खेल पिठ्ठू, गिल्ली-डंडा, बोरी रेस, लेमन रेस होगी। दूसरी ओर भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का भी प्रदर्शन 29 अगस्त को किया जाएगा।
इसकी शुरुआत 26 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार प्रतियोगिताएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम व फुटबॉल की स्पर्धा चौक स्टेडियम में होगी।
इसमें एथलेटिक्स अंडर-12 आयु वर्ग की 26 अगस्त को, बालक अंडर-12 हॉकी, बालक अंडर-14 हॉकी और बालिका ओपन हॉकी 26 से 29 अगस्त तक होगी।इसके अलावा बालक अंडर-12 फुटबॉल 27 से 29 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़े : मेजर ध्यानचंद खेल महोत्सव में शतरंज प्रतियोगिता 28 अगस्त को
बालक व बालिका अंडर-13 व अंडर-18 बैडमिंटन 27 अगस्त को, बालक व बालिका अंडर-12 व अंडर-18 जूडो 28 अगस्त को, बालक व बालिका अंडर-12 बैडमिंटन 29 अगस्त को होगी। इसके अलावा बालक व बालिका ओपन पिठ्ठू, ओपन गिल्ली-डंडा, होपस्कॉच, बोरी रेस व लेमन रेस 29 अगस्त को होगी।