लखनऊ । भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट का एक सुनहरा पल देखा। ध्रुव जुरेल की कप्तानी में इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हराकर 412 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया। यह पहली बार हुआ है जब किसी ए टीम ने 400 से अधिक रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की हो।
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला भारतीय कप्तान ध्रुव जुरेल के लिए शुरुआत में महंगा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रन ठोक दिए और मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया।
जवाब में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 194 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ए को 226 रनों की भारी बढ़त मिल गई।
लेकिन असली मोड़ तब आया जब भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया ए को सिर्फ 185 रनों पर रोक दिया। इसके बावजूद भारत को जीत के लिए 412 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करना लगभग असंभव माना जा रहा था।
चुनौती बड़ी थी, लेकिन ओपनर एन. जगदीशन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 176 रन जोड़कर मैच का रुख पलट दिया। जगदीशन 36 रन पर आउट हो गए, लेकिन राहुल ने अपनी क्लास दिखाते हुए पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी को आगे बढ़ाया।
चोट के चलते बीच में रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद उन्होंने दोबारा क्रीज पर लौटकर 176 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों का मजबूत सबूत है।
दूसरे छोर पर साई सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ा। उनकी पारी ने भारत को स्थिरता दी और स्कोरबोर्ड पर लगातार रन बनाए। राहुल और सुदर्शन की साझेदारी ने दबाव पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर डाल दिया।
हालांकि बीच में देवदत्त पडिक्कल और मानव सुथर जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, लेकिन कप्तान ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला। उनकी 56 रनों की धैर्यपूर्ण पारी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। नितीश कुमार रेड्डी (16*) ने अंत में राहुल का साथ दिया और इंडिया ए ने 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।
यह जीत सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी सीख है। इतनी बड़ी चुनौती को पार करना भविष्य के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूती देगा। खासतौर पर राहुल की वापसी और युवा बल्लेबाजों की परिपक्वता आने वाले समय में सीनियर टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें : केएल राहुल की जुझारू पारी, भारत ए को जीत के लिए चाहिए 243 रन