पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और सर्विसेज खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार

0
41

लखनऊ। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और सर्विसेज ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज ने सीएजी नई दिल्ली को 5-4 से हराया। टीम की जीत में सूशक धनवार ने तीन गोल दागे।

43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता

सर्विसेज से 5वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सूशक धनवार ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। जवाब में भारत महालिंगप्पा ने नौवें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल से सीएजी को बराबरी दिलाई। फिर एसएसबी से आकिब रहमान ने 18वें, रजत शर्मा ने 24वें मिनट में मैदानी गोल दागा।

वहीं सूशक धनवार ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर व 60वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। सीएजी से सूर्या ने 36वें व 55वें और अमनदीप ने 40वें मिनट में गोल दागा लेकिन सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।

दूसरे सेमीफाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने आर्मी इलेवन को 3-2 से शिकस्त दी। मैच के पहले दो क्वार्टर गोलरहित रहे। पेट्रोलियम की ओर से राजिंदर सिंह ने 45वें मिनट में गोल किया।

जवाब में आर्मी इलेवन ने सिमरनदीप द्वारा 48वें मिनट में मैदानी गोल व जोबनप्रीत द्वारा 50वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक से किए गोल से बढ़त बना ली।

हालांकि पेट्रोलियम की ओर से राजिंदर सिंह ने 50वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागकर मैच में बराबरी की और फिर अरमान कुरैशी द्वारा 53वें मिनट में किए गोल से टीम ने मैच 3-2 से जीत लिया।

ये भी पढ़ें :  यूपी हॉकी इलेवन का जलवा, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज 6-0 से परास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here