कातिलाना अंदाज में दिखी ईशा गुप्ता, धमाल 4 से लौटेगी बड़े पर्दे पर

0
98
Esha Gupta (@egupta)

धमाल 4 के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता सुर्खियों में हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री पहली तस्वीर में कमर पर हाथ रखकर दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं, दूसरी तस्वीर में उनका अलग अंदाज देखने को मिला।

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत जन्नत 2 से की थी, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही धमाल-4 में नजर आएंगी।

फिल्म टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के तहत बनी। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है, इसके निर्माताओं में अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक भी हैं।

Esha Gupta (@egupta)

2007 में धमाल फ्रैंचाइजी की शुरुआत हुई थी, जिसका निर्देशन भी इंद्र कुमार ने किया था। इस फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी ने दर्शकों का दिल जीता था।

2011 में डबल धमाल और फिर टोटल धमाल रिलीज हुई, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। धमाल-4 के साथ यह फ्रैंचाइजी एक बार फिर हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने को तैयार है।

फिल्म 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में आएगी। फैंस इस कॉमेडी सीरीज की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, उपेंद्र लिमये सहित कई अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : धमाल टाइम्स से खुला धमाल 4 का पहला रूप, जानें कलाकारों की अनदेखी बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here