लखनऊ। लखनऊ की अंकिता चौधरी ने 55वीं यूपी स्टेट वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालिका अंडर-20 त्रिकूद जूनियर में स्वर्ण पदक हासिल किया।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चल रही चैंपियनशिप में आज बालिका अंडर-16 यूथ 100 मी. में लखनऊ की रानी यादव ने पहला व प्रीति पाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा लखनऊ की ही तनु चौधरी बालिका अंडर-14 600 मीटर और एकता सिंह ने बालिका अंडर-18 यूथ 400 मी.बाधा दौड़ में अव्वल रहे।
आज हुई अन्य स्पर्धाओं में अंडर-20 पुरुष आयु वर्ग में 100 मी.दौड़ में गोरखपुर के रवि राय, 800 मी. में मुजफ़्फरनगबर के सन्नी कुमार, त्रिकूद में इलाहाबाद के प्रदीप कुमार और बालक अंडर-18 आयु वर्ग में 100 मी.दौड़ में इटावा के अग्निवेश प्रताप सिंह, 800 मी.दौड़ में बागपत के हिमांशु राठी, त्रिकूद में चंदौली के कृष्णा अव्वल रहे।
ये भी पढ़े : सुशील सिंह, ओमकार पटेल एवं रुपाली को 10000 मी.वाक में पहला स्थान
बालिका अंडर-18 आयु वर्ग की 100 मी.दौड़ में इलाहाबाद की वैष्णवी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। पुरुष अंडर-20 की 400 मी. बाधा दौड़ में कासगंज के रोहित कुमार, बालक अंडर-18 की 400 मी.बाधा दौड़ में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सौरभ सिंह, बालिका अंडर-20 की 400 मी.बाधा दौड़ में अलीगढ़ की लवली राजपूत, बालक अंडर-16 की 80 मी.बाधा दौड़ में वाराणसी के अंशुल शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।