अपने जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। 28 सितंबर को अपने बर्थडे के दिन रणबीर कपूर ने लाइव सेशन के जरिए अपने चाहने वालों से बातचीत की और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं।
इस बातचीत में अभिनेता ने ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर कई अहम खुलासे किए। रणबीर कपूर की 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर का दमदार अभिनय और डबल शेड्स वाला किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार है।
लाइव सेशन में रणबीर ने कहा, ‘एनिमल पार्क 2027 में शुरू होनी चाहिए। संदीप वांगा ने मुझसे फिल्म के आइडिया, किरदार और म्यूजिक को लेकर बातचीत की है। यह वाकई में बहुत क्रेजी और एक्साइटिंग है। मैं सेट पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’
बताते चले कि इससे पहले भी रणबीर कपूर ने संकेत दिए थे कि संदीप वांगा इस फिल्म को ट्रिलॉजी के रूप में बनाना चाहते हैं। एनिमल पार्क में रणबीर का डबल रोल होगा वे हीरो भी होंगे और विलेन भी, जो इस फिल्म को और भी खास बना देता है।
रणबीर ने लाइव में बताया कि उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर अगले साल यानी 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इस फिल्म में उनकी को-स्टार होंगी आलिया भट्ट और विक्की कौशल।
फिल्म का निर्देशन करेंगे संजय लीला भंसाली। रणबीर ने आलिया को ‘टैलेंटेड’ और विक्की कौशल को ‘ब्रिलियंट’ एक्टर बताया। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।
इसके अलावा रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि निर्देशक अयान मुखर्जी फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म के पहले भाग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। वे रामायण फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस पौराणिक फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी।
ये भी पढ़े : ‘तुम्बाड 2’ की तैयारी शुरू, सोहम शाह और पेन स्टूडियोज का बड़ा ऐलान