लखनऊ: एकाना फ़ाउंडेशन के छात्र-छात्राओं ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को दो महत्वपूर्ण संदेश दिए – स्वच्छ भारत अभियान और मिशन शक्ति। इस प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता के महत्व और समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया।
नाटक में मिशन शक्ति हेल्पलाइन (1090) का भी प्रचार किया गया और महिलाओं को सुरक्षा एवं सहयोग के लिए इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस पहल का नेतृत्व एकाना फ़ाउंडेशन की संस्थापक गरिमा सिन्हा द्वारा किया गया। उनका उद्देश्य समाज को स्वच्छ, सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रेरित करना है।
ये भी पढ़ें : बप्पा श्री नारायण कॉलेज में विज्ञान उत्सव: छात्रों की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन